Himachal Election Result 2022: हिमाचल में कांग्रेस की जीत पर क्या कुछ बोलीं प्रियंका गांधी? की थीं दर्जनों रैलियां
Himachal Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इसे लेकर प्रियंका गांधी ने पार्टी के नेताओं -कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है.
Himachal Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नतीजे से कांग्रेस काफी उत्साहित है, इस बार हिमाचल की जनता ने भरोसा जताते हुए कांग्रेस को जीत दिलाई है. इस जीत से खुश कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हिमाचल की जनता के साथ ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है. प्रियंका ने कहा है कि, हिमाचल प्रदेश की जनता का दिल से धन्यवाद व अभिवादन. ये जीत हिमाचल की जनता के मुद्दों व उन्नति के संकल्प की जीत है. कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी ढेर सारी शुभकामनाएं. आपकी मेहनत रंग लाई.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले प्रियंका गांधी ने काफी रैलियां की थीं और चुनाव प्रचार में खूब मेहनत किया था. इसे लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने मजाक उड़ाया. लेकिन, प्रियंका ने प्रदेश के सभी नेताओं को एकजुट कर एक साथ काम करने के लिए उत्साहित किया. जिन कार्यकर्तओं का मनोबल टूट गया था, उनमें फिर से आत्मविश्वास जगाया, जिसका परिणाम साफ दिख रहा है.
राहुल की गैरमौजूदगी में प्रियंका ने संभाली थी कमान
राहुल गांधी जो आजकल भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, उनकी गैरमौजूदगी में प्रियंका ने हिमाचल प्रदेश में आठ बड़ी रैलियां कीं. कई छोटे कार्यक्रमों में भाग लिया और एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह डोर-टू-डोर कैंपेन किया. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा और प्रियंका के इस जमीनी अभियान ने कुछ ही दिनों में प्रदेश की राजनीति की तस्वीर बदल दी और गुरुवार को इसका नतीजा दिखा.
बीजेपी ने झोंक दी थी पूरी ताकत
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को मात देने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने चुनावी रैलियां कीं. सबसे खास बात ये भी थी कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी हिमाचल से आते हैं. बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना था यहां का चुनाव जीतना, जिसके लिए पार्टी ने देशभर हजारों कार्यकर्ताओं को हिमाचल में कैंपेन के लिए उतार दिया था. लेकिन आखिरकार कांग्रेस ने हिमाचल में जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें- Election Result 2022: हिमाचल में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, गुजरात की हार पर भी बयान