Himachal Election Result 2022: हिमाचल चुनाव में मिली बंपर जीत पर कांग्रेस (Congress) नेता और हिमाचल प्रदेश में चुनाव के ऑब्जर्वर रहे सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बात की है. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं बड़ी विनम्रता से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं.


सचिन पायलट ने कहा कि हिमाचल में हमारी जीत ने बीजेपी को आईना दिखाया है, ये साबित किया है कि कांग्रेस उत्तर भारत में भी चुनाव जीत सकती है. सचिन पायलट ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्पष्ट बहुमत की सरकार आई है. हम अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करने का काम करेंगे और प्रदेश में अगले पांच सालों के लिए स्थिर सरकार देंगे.


'जारी रहेगा जीत का सिलसिला'
सचिन पायलट ने आगे कहा कि हिमाचल चुनाव के बाद से जीत का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हमने आज हिमाचल चुनाव में जीत दर्ज की है हम अगले साल कर्नाटक में भी जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद हम राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी जीतेंगे. 


मध्य प्रदेश चुनाव का भी किया जिक्र
मध्य प्रदेश चुनाव का जिक्र करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि 2024 से पहले होने वाले छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश चुनाव में भी जीत दर्ज करेंगे. बीजेपी पर तंज कसते हुए पायलट ने कहा कि बीजेपी हम पर जो तंज कसती थी कि हम चुनाव नहीं जीत पाएंगे, ये उसका जवाब है. कांग्रेस चुनाव जीत सकती है और कांग्रेस चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि हमारी जीत से हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह है.


अशोक गहलोत को लेकर क्या बोले?
गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर पूछे गये सवाल पर अशोक गहलोत का बचाव करते सचिन पायलट ने कहा कि वह नहीं समझते हैं कि एक राज्य के चुनाव का ठीकरा किसी एक व्यक्ति पर फोड़ा जाना चाहिए. यह सही है कि वह गुजरात चुनाव के ऑब्जर्वर थे लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि गुजरात में मिली हार के लिए वह जिम्मेदार हैं. 


जयराम ठाकुर के बयान पर क्या बोले पायलट?
जयराम ठाकुर के सरकार बनाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन पायलट ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया है. यह बड़े अफसोस की बात होगी कि इतने स्पष्ट मत के बावजूद बीजेपी के साथी अपनी हार को लोकतांत्रिक तरीके स्वीकार नहीं करते हैं. हार बड़ी विनम्रता से स्वीकार करनी चाहिए. 


क्या बोले थे जयराम ठाकुर?
हिमाचल चुनाव का परिणाम आने के बाद हिमाचल (Himachal) के कार्यवाहक सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने बयान दिया था कि पूर्व में भी ऐसा हुआ है कि जहां हमारी सरकारें नहीं थी वहां भी हमने सरकारें बनाई हैं ऐसी स्थिति को खारिज नहीं किया जा सकता है कि हम परिणाम आने पर अपनी सरकार बनाएं. 


Election Results 2022:3 राज्य, 3 पार्टियां...किसे नुकसान और किसे फायदा? जानें कांग्रेस, बीजेपी और AAP का हाल