Himachal Elections 2022: CM जयराम ठाकुर, कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा समेत कई दिग्गज नेताओं ने वोट डालने के बाद क्या कहा, जानें
Himachal Elections 2022: हिमाचल में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: हिमाचल में आज (12 नवंबर) को विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पूरे हिमाचल प्रदेश में 157 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनका संचालन पूरी तरह महिला कर्मचारी कर रही हैं. इस बार 1.93 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं. यहां हिमाचल में 56,000 विकलांग मतदाता (PWD) हैं. उनके लिए काफी इंतजाम किए हैं. 37 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिनका संचालन केवल (PWD) के कर्मचारी ही कर रहे हैं. बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने भी वोट डाल दिए हैं. चुराह विधानसभा क्षेत्र में 105 वर्षीय मतदाता नारो देवी ने वोट डाला. आइए बताते हैं वोट डालने के बाद दिग्गज नेताओं ने क्या कहा...
1. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बिलासपुर के विजयपुर में मतदान केंद्र संख्या-53 में मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र की दृष्टि से देखा जाए तो आज का दिन त्यौहार का दिन होता है जिस दिन जनता अपने मतों का प्रयोग कर अपनी पसंद की सरकार 5 साल के लिए चुनती है. मैं सबसे निवेदन करता हूं कि अधिक से अधिक मतों का प्रयोग करें और प्रजातंत्र को मजबूत बनाए
2.केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर और उनके परिवार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र संख्या 7 पर वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा कि कई राज्यों में हमारी सरकार दोबारा बनी इसलिए इस बार भी ऐसा(हिमाचल प्रदेश और गुजरात में) होगा। क्योंकि सुशासन, विकास और जनकल्याण के कई काम हुए हैं.
3. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने शिमला के लॉन्ग वुड में मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "रिवाज नहीं बदलेगा, सरकार बदलेगी, परिवर्तन होगा. आम आदमी पार्टी को कुछ नहीं मिलेगा, उनका चेहरा सामने आ गया है. वह भाजपा की B टीम है और वोट काटने के लिए हैं."
4.मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
हिमाचल के मुख्यमंत्री ने सेराज विधानसभा में वोट डाला है. इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार दोबारा बनने जा रही है. जनता द्वारा उन्हें फीडबैक मिल रहा है. राज्य में जनता एक बार फिर से बीजेपी की सरकार चाहती है.
5. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह ने रामपुर के मतदान केंद्र संख्या 83-84 पर मतदान किया. उन्होंने मतदान से पहले शिमला के रामपुर में शनि मंदिर में दर्शन भी किए. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं लोगों से यही अनुरोध करूंगी कि आप विकास और काम के नाम पर वोट दीजिए. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास किया है और आगे भी कांग्रेस ही हिमाचल का विकास बढ़ा सकती है.
6.कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह ने भी रामपुर विधानसभा में वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जीत होने वाली है और राज्य की दशा और दिशा बदलने के लिए यह चुनाव हो रहा है. यह चुनाव हिमाचल से जुड़ा हुआ और उसके भविष्य का चुनाव है. वर्तमान सरकार ने हर वर्ग के इंसान की आवाज को दबाया और अनसुना किया.
7. मंत्री सुरेश भारद्वाज
बीजेपी पार्टी के नेता और हिमाचल के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला में मतदान केंद्र नंबर 63/87 पर वोट डाल दिया है. इसके बाद उन्होंने कहा, "भाजपा रिवाज बदल रही है. भाजपा भारी बहुमत से आएगी और दोबारा सरकार बनाएगी."