Himachal Elections: कांग्रेस के टिकट पर हिमाचल में चुनाव लड़ेंगे 'डीके चायवाला', बोले- जीत गया तब भी चाय पिलाता रहूंगा
DK Chaiwala: शिमला में कांग्रेस मुख्यालय में चाय बेचने वाले शख्स ने पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगा है, इनका नाम है डीके चायवाला.
Himachal Elections: हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) हो सकते हैं. इसके लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. शिमला स्थित कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarter) में पिछले 40 वर्षों से लोगों को चाय पिलाने वाले देवेंद्र कुमार उर्फ डीके चायवाला (DK Chaiwala) ने भी इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इसके लिए उन्होंने आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र (Shimla Urban Assembly Constituency) से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग की है.
40 साल से चाय पिला रहे, अब चुनाव लड़ेंगे
इस साल हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन लोगों से आवेदन मांगे हैं जो चुनाव लड़ना चाहते हैं. ये जानने के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय शिमला के राजीव भवन में टी स्टॉल चलाने वाले 56 वर्षीय देवेंद्र कुमार रतन, जो शिमला कांग्रेस कार्यालय में डीके के नाम से लोकप्रिय हैं, उन्होंने भी आवेदन किया है. डीके चायवाला 40 वर्षों से यहां कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं और आगंतुकों को चाय पिला रहे हैं.
डीके चायवाला ने शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए आवेदन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए डीके ने कहा कि कांग्रेस में मुफ्त में आवेदन करने की प्रक्रिया है. पार्टी ने अपने हर उस कार्यकर्ता को आगे आने का मौका दिया है जो लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहा है.उन्होंने कहा कि वह पिछले 40 वर्षों से लगातार कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और नौ साल से अधिक समय से एक आम कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता तक चाय पिला रहे हैं.
लंबे समय से चाय पिला रहा, जनता की सेवा करुंगा
डीके ने बताया कि "मैं 1982 से कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं, कुछ कारणों से मुझे किसी अन्य क्षेत्र में अपनी दुकान बंद करनी पड़ी, लगभग नौ साल पहले कांग्रेस पार्टी ने मुझे यह जगह चाय कैंटीन चलाने के लिए आवंटित की है और मैं यहां सभी को चाय पिलाता हूं. लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहा हूं. मैं 1982 में युवा कांग्रेस में शामिल हुआ और तब से अपने कृष्णानगर क्षेत्र से अलग-अलग पदों पर रहा हूं. मुझे खुशी है कि पार्टी ने हर कार्यकर्ता को एक विधायक के टिकट का मौका दिया है."
"मैं शिमला के लोगों की सेवा करना चाहता हूं, अगर मुझे पार्टी का टिकट दिया जाता है और मैं जीत जाता हूं और विधायक के रूप में निर्वाचित होता हूं, तो मैं अपने वेतन से एक भी रुपया नहीं लूंगा. मैं लोगों को यूं ही चाय परोसता रहूंगा और लोगों के कल्याण के लिए काम करता रहूंगा. अगर किसी अन्य व्यक्ति को पार्टी का टिकट मिलता है तो मैं कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.'
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- पार्टी आम आदमी को देती है तरजीह
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि यह दर्शाता है कि पार्टी अपने हर कार्यकर्ता को महत्व देती है. उन्होंने बताया कि "कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारी के लिए मुफ्त आवेदन करने का मौका दिया है. इस साल रिकॉर्ड 1350 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार देवेंद्र कुमार हैं, जो कांग्रेस कार्यालय में चाय की दुकान चलाते हैं. उनका आवेदन भी स्वीकार कर लिया गया है और उसे स्क्रीनिंग के लिए भेज दिया गया है."
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस आम आदमी की पार्टी है और आम लोगों को महत्व दिया जाता है लेकिन इसके विपरीत भाजपा में सभी ने सुना है कि प्रधानमंत्री एक चायवाला (चाय विक्रेता) थे लेकिन आज तक किसी को इस बारे में कोई तथ्य नहीं पता है. क्योंकि वे केवल इसकी मार्केटिंग और बिक्री करते हैं.
1350 लोगों ने किया आवेदन
शिमला शहर विधानसभा क्षेत्र से डीके सहित 40 से अधिक नेता हैं, जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है. सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों से, इस साल विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के टिकट का दावा करने के लिए कांग्रेस से 1350 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 5 सितंबर, 2022 तक पहली सूची की जांच और अंतिम रूप देने की उम्मीद है. बाद में पार्टी आलाकमान द्वारा सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Indian Economy: आर्थिक सलाहकारों का दावा- 2029 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा भारत