Himachal Pradesh Exit Polls: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे दो दिन बाद यानि 8 दिसंबर 2022 को सभी के सामने होंगे. उससे पहले 5 दिसंबर को एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. इन नतीजों में बीजेपी और कांग्रेस में जबरदस्त टक्कर होती दिख रही है. हालांकि कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है लेकिन ज्यादार एग्जिट पोल्स में कांटे की टक्कर बताई जा रही है.


फिलहाल, एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद राज्य में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर आंकड़े भिड़ाए जाने लगे हैं. एग्जिट पोल के स्पष्ट नतीजे नहीं आने पर प्रदेश की जनता के बीच देर रात तक चर्चा और बहस होती रही कि आखिर हिमाचल प्रदेश में सरकार किसकी बनेगी. अगर बात की जाए जातिगत समीकरणों की तो राज्य में किस पार्टी को किस जाति ने सबसे ज्यादा वोट किया है, ये जानने के लिए यहां न्यूज-24 चाणक्य के एग्जिट पोल की चर्चा करेंगे.


कौन सी जाति ने किस पार्टी को दिया वोट


हिमाचल प्रदेश की जनता इस बार बंटी हुई नजर आई. कई मुद्दों को लेकर जनता मौजूदा सरकार से नाराज भी दिखी. इसी का नतीजा एग्जिट पोल में भी दिखाई दे रहा है कि कांटे टक्कर देखने को मिल रही है. न्यूज 24-चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक अगर जाति के आधार पर देखा जाए तो सबसे ज्यादा वोट बीजेपी में गया है. यहां ओबीसी वर्ग ने बीजेपी के लिए 49 प्रतिशत वोट किया है. वहीं अगर कांग्रेस के लिए बात करें तो एससी समाज ने 51 प्रतिशत वोट किया है.



  • ब्राह्मण- 43 प्रतिशत बीजेपी, 36 प्रतिशत कांग्रेस

  • राजपूत- 47 प्रतिशत बीजेपी, 37 प्रतिशत कांग्रेस

  • एससी- 30 प्रतिशत बीजेपी, 51 प्रतिशत कांग्रेस

  • एसटी- 43 प्रतिशत बीजेपी, 42 प्रतिशत कांग्रेस

  • ओबीसी- 49 प्रतिशत बीजेपी, 40 प्रतिशत कांग्रेस


राजपूत समाज के लोगों ने 47 प्रतिशत वोट बीजेपी को दिया है. तो वहीं, कांग्रेस के लिए 37 प्रतिशत मतदान किया गया. ब्राह्मणों की अगर बात करें तो 43 प्रतिशत बीजेपी और 36 प्रतिशत कांग्रेस. एससी समाज ने 30 प्रतिशत वोट बीजेपी को दिया है और 51 प्रतिशत वोट कांग्रेस को मिला है. यहां कांग्रेस बीजेपी पर भारी नजर आ रही है. इसके अलावा एसटी समाज से आने वाले लोगों ने 43 प्रतिशत बीजेपी और 42 प्रतिशत कांग्रेस को वोट दिया. तो वहीं ओबीसी समाज के लोगों ने 40 प्रतिशत कांग्रेस और 49 प्रतिशत बीजेपी के लिए वोट किया है.


ये भी पढ़ें: Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल में 3 और 2 के फेर में पड़े BJP-कांग्रेस तो ये 3 हो सकते हैं किंग मेकर!