Himachal Pradesh Foundation Day 2023: आज हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस है. आज पहाड़ी राज्य हिमाचल 52 साल का सफर तय कर 53 साल में प्रवेश कर चुका है. 25 जनवरी 1971 को माइनस डिग्री तापमान में रिज मैदान के टका बेंच से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की घोषणा की. अपने पांच दशक से ज्यादा के इतिहास में हिमाचल ने कई उतार-चढ़ाव देखें हैं.
इस अवसर पर केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के सभी लोगों को हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई दी. साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर वाली देवभूमि की निरंतर प्रगति और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की. इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी हिमाचल प्रदेश के 53वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है.
जेपी नड्डा ने दी बधाई
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा प्रकृति की सुरम्य वादियों से सुसज्जित देवभूमि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्योत्सव पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी संस्कृति और धरोहर को संजोते हुए हम सदैव प्रदेश के प्रगति व समृद्धि के लिए प्रयत्नशील रहेंगे. उन्होंने सभी के सुख-सौभाग्य के लिए कामना की.
ये भी पढ़ें: