Himachal Government Formation: हिमाचल प्रदेश में सीएम पद की दावेदारी को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. प्रदेश के अगले सीएम को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी राजनीति तेज है. शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है जिसमें प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) और सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के समर्थकों ने नारेबाजी की है. इसी बीच सीएम पद की दावेदारी पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिक्रिया दी है.


सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं सीएम उम्मीदवार नहीं हूं. मैं कांग्रेस पार्टी का अनुशासित सिपाही, कार्यकर्ता व विधायक हूं. पार्टी आलाकमान का फैसला अंतिम होगा. पार्टी आलाकमान जो फैसला करेगा हम उसके साथ हैं. हिमाचल प्रदेश के अगले सीएम की रेस में पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम सबसे आगे चल रहा है. 


शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक


शिमला में कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक भी चल रही है. जिसमें पार्टी अध्यक्ष को राज्य के नए मुख्यमंत्री के चयन का अधिकार देने वाला प्रस्ताव पारित हो सकता है. कांग्रेस के दो पर्यवेक्षक- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ-साथ बैठक में हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद हैं. 


प्रतिभा सिंह और सुक्खू के समर्थकों का हंगामा


इस बैठक से पहले कांग्रेस भवन के सामने प्रतिभा सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थकों ने जोरदार हंगामा भी किया. दोनों ही नेताओं के समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की है. प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू के अलावा कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के निवर्तमान नेता मुकेश अग्निहोत्री भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं. 


राज्यपाल से की मुलाकात


शुक्रवार को ही कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात कर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपी और सरकार गठन का आधिकारिक दावा पेश करने के लिए समय मांगा है. बता दें कि, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार (8 दिसंबर) को जारी किए गए थे. जिसमें कांग्रेस (Congress) ने 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में 40 सीटों पर जीत दर्ज की. बीजेपी के हिस्से में 25 सीटें आई हैं जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. 


ये भी पढे़ं- 


Himachal Next CM: सुखविंदर सिंह सुक्खू या प्रतिभा सिंह? हिमाचल में कांग्रेस के सामने नया चैलेंज