हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बादल फटने से आयी बाढ़ के कारण तबाही मची हुई है. वहीं, नदी-नालों में आए उफान के कारण स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. ऐसे में अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एनडीआरएफ की टीम रात के वक्त एक शख्स को बचाते हुए दिख रही है.


दरअसल, रजोल गांव का रहने वाला सुनील धर्मशाला में अचानक आयी बाढ़ के चलते नालों के बीच फंस गया जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने देर रात बेहद खतरनाक तरीके से सुनील को बचाया. इस बचाव कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.


इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बहाव से बह रहे नाले के ऊपर से रस्सी डाल फंसे सुनील को एनडीआरएफ की टीम निकाल रही है. बताते चले, बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है. कई गाड़िया बह गई तो कई होटलों को भी नुकसान हुआ है.






आपदा के चलते 2 लोगों की मौत 10 लापता


राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया है कि प्राकृतिक आपदा के कारण दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग अभी भी लापता हैं. साथ ही कांगड़ा जिले में अलग-अलग जगहों पर 20 लोग फंसे हुए हैं. बाढ़ प्रभावित बोह गांव से 4 लोगों का रेस्क्यू किया गया है जबकि त्रिउंड के ट्रेकिंग से कुछ परिजनों और 80 छात्रों समेत 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया.


बारिश से उपजी स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से उपजी स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और पहाड़ी राज्य को हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में अचानक आई बाढ़ से पैदा हुई स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सोमवार को बात की और उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.