हिमाचल: कांगड़ा के नूरपुर में स्कूल बस खाई में गिरी, 27 बच्चों समेत 30 की मौत
सीएम ने कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाले कैबिनेट मंत्री किशन कपूर को तुरंत प्रभाव से मौके पर भेज दिया है ताकि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके.
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक भयंकर बस हादसा हुआ है. जिले के नूरपुर में एक स्कूल बस आज शाम खाई में गिर गई. इस हादसे में 27 स्कूली बच्चों समेत 29 की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मृतकों के परिवारवालों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है.
सीएम ठाकुर ने बस हादसे के मेजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. हादसे की जगह पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है, ‘’पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदानाएं हैं. हमारी सरकार हर संभव सहायता देने का भरोसा देती है.’’ पठानकोट से एनडीआरएफ के दल को बस हादसे की जगह पर भेजा गया है.
Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Thakur has announced Rs 5 lakhs each for the family of the accident victims. A total of 29 people have died in the school bus accident in Kangra. (file pic) pic.twitter.com/aESVu9rC3u
— ANI (@ANI) April 9, 2018
सीएम ने कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाले कैबिनेट मंत्री किशन कपूर को तुरंत प्रभाव से मौके पर भेज दिया है ताकि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके. जयराम ठाकुर ने कहा है कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी.