कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक भयंकर बस हादसा हुआ है. जिले के नूरपुर में एक स्कूल बस आज शाम खाई में गिर गई. इस हादसे में 27 स्कूली बच्चों समेत 29 की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मृतकों के परिवारवालों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है.


सीएम ठाकुर ने बस हादसे के मेजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. हादसे की जगह पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है, ‘’पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदानाएं हैं. हमारी सरकार हर संभव सहायता देने का भरोसा देती है.’’ पठानकोट से एनडीआरएफ के दल को बस हादसे की जगह पर भेजा गया है.





सीएम ने कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाले कैबिनेट मंत्री किशन कपूर को तुरंत प्रभाव से मौके पर भेज दिया है ताकि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके. जयराम ठाकुर ने कहा है कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी.