हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में गहरी खाई में गाड़ी के गिरने से 9 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
पौंटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि सिरमौर के पछाड़ इलाके के बाग पाशेंग गांव के नजदीक एक गाड़ी के खाई में गिरने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई. शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सोमवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने इस बारे में बताया. पौंटा साहिब के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बीर बहादुर ने बताया कि बारातियों को लेकर जा रहा एक वाहन शिल्लई उपमंडल में पाशेंग के पास गहरी खाई में गिर गया. यह जगह पौंटा साहिब और शिल्लई उपमंडलों की सीमा पर स्थित है.
हिमाचल की घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में दुर्घटना में गई जान से दुख पहुंचा है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति सहानुभूति और घायलों के स्वस्थ होने की लिए प्रार्थना, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत आपदा फंड से दिया जाएगा. इसके साथ ही, घायलों क 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
Pained by the loss of lives due to an accident in Sirmaur, HP. Condolences to the bereaved families and prayers with the injured. An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be provided to next of kin of the deceased. Rs 50,000 would be given to the injured: PM Narendra Modi pic.twitter.com/CZ8Lc7HkUy
— ANI (@ANI) June 28, 2021
पौंटा साहिब के डीएसपी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वह घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं और वहां पहुंचने के बाद ही वह घटना को लेकर कुछ कह पाने की स्थिति में होंगे. पौंटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि सिरमौर के पछाड़ इलाके के बाग पाशेंग गांव के नजदीक एक गाड़ी के खाई में गिरने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई. शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
Himachal Pradesh | Nine people died after their car fell into a ditch near Bag Pashog village in Pachhad area of Sirmaur district. Bodies unidentified: DSP Bir Bahadur, Paonta Sahib pic.twitter.com/JvIPcqJlVY
— ANI (@ANI) June 28, 2021
ये भी पढ़ें: कोरोना राहत पैकेज: वित्त मंत्री ने पीएफ को लेकर की यह बड़ी घोषणा, जानें किन्हें होगा फायदा