हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सोमवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने इस बारे में बताया. पौंटा साहिब के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बीर बहादुर ने बताया कि बारातियों को लेकर जा रहा एक वाहन शिल्लई उपमंडल में पाशेंग के पास गहरी खाई में गिर गया. यह जगह पौंटा साहिब और शिल्लई उपमंडलों की सीमा पर स्थित है.
हिमाचल की घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में दुर्घटना में गई जान से दुख पहुंचा है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति सहानुभूति और घायलों के स्वस्थ होने की लिए प्रार्थना, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत आपदा फंड से दिया जाएगा. इसके साथ ही, घायलों क 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
पौंटा साहिब के डीएसपी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वह घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं और वहां पहुंचने के बाद ही वह घटना को लेकर कुछ कह पाने की स्थिति में होंगे. पौंटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि सिरमौर के पछाड़ इलाके के बाग पाशेंग गांव के नजदीक एक गाड़ी के खाई में गिरने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई. शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना राहत पैकेज: वित्त मंत्री ने पीएफ को लेकर की यह बड़ी घोषणा, जानें किन्हें होगा फायदा