नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए संक्रमित मामलों की पुष्टि हो रही है. इस बीच हिमाचल प्रदेश में निजी अस्पतालों को आरटी-पीसीआर टेस्ट करने की अनुमति दी है.


सरकार के प्रवक्ता ने बताया, 'हिमाचल प्रदेश राज्य ने निजी अस्पतालों/प्रयोगशालाओं को इन अस्पतालों और उनके नामित संग्रह केंद्रों में सैंपल कलेक्ट करने के लिए 500 रुपये में आरटी-पीसीआर टेस्ट करने की अनुमति दी है. वहीं अगर घर जाकर सैंपल लिया जाता है तो इसकी कीमत 750 रुपये होगी.'






प्रवक्ता के मुताबिक, 'राज्य में 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण जल्द ही शुरू किया जाएगा. राज्य को आज उसी के लिए 1,07,620 खुराकें प्राप्त हो रही हैं. जैसे ही टीकों को जिलों में वितरित किया जाता है वैसे ही टीका सत्र CoWIN पोर्टल पर दिखाई देगा.'


बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भी लगातार कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में अब तक 1.4 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. राज्य में फिलहाल 36 हजार से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं अब तक 1980 से ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.