Himachal Gujarat Result Reaction Live: काउंटिंग के बीच रिवाबा जडेजा की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
Himachal Gujarat Result Reaction 2022 Live: हिमाचल प्रदेश औऱ गुजरात चुनाव के शुरुआती रुझान और परिणाम आना शुरू हो गए हैं. दोनों राज्यों के रिजल्ट अपडेट जानने के लिए ABP न्यूज़ के साथ जुड़े रहें.
वीरमगाम विधानसभा सीट से जीतने के बाद एपनी पहली प्रतीक्रिया देते हुए बीजेपी के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के गृहमंत्री को बधाई दी . उन्होंने अपनी जीत का श्रेय बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दिया है.
गुजरात में 27 साल जो रोले मॉडल बीजेपी ने स्थापित किया है , वो लोगों को पसंद है। गुजरात की जनता तक जो मोदी जी का इम्पैक्ट रहा है , वो होना जाहिर सी बात है। हम विकास की यात्रा में आगे बढ़ेंगे। बीजेपी के विचारधारा के साथ जुड़ कर विकास का जो कार्य होगा वो हम करेंगे.
गुजरात चुनाव के नतीजे धीरे धीरे अब साफ हो रहे हैं. बीजेपी को इस बार ऐतिहासिक जीत मिलने जा रही है. गुजरात के पूर्व सीएम और बीजेपी के नेता विजय रूपाणी ने कहा कि गुजरात की जनता को अभी भी बीजेपी पर भरोसा है. इसके लिए वह जनता को धन्यवाद भी कहा है.
गुजरात में आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. आप के नेता संजय सिंह ने कहा, "गुजरात की जनता को बधाई देना चाहता हूं. आम आदमी पार्टी को गुजरात ने राष्ट्रीय दल बनने का काम किया है. चुनाव का जो परिणाम आया है, लगभग 15% का वोट है, 27 साल से बीजेपी का शासन है. इसको भेदना आसान नहीं है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने भेदा और गुजरात की जनता ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दाल बनाया. हम भारत में उभरती हुई एक नई पार्टी है."
गुजरात चुनाव के नतीजों पर संबित पात्रा ने इस जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को दिया. उन्होंने कहा कि PM का मतलब P से प्रतिभा और M से मेहनत होता है. कांग्रेस पर भी साधा निशाना
हिमाचल और गुजरात के चुनावी नतीजों को देखते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव के नतीजे कई मायनो में ऐतिहासिक है.
गुजरात में मतगणना जारी है . बीजेपी को पूर्ण बहुमत आते दिख रही है. कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने पार्टी की हार पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को कई फ्रंट पर लड़ना होता है.
गुजरात में मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ो के मुताबिक बीजेपी के 112 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है. इसी बीच गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर ने अपनी पार्टी की मानी हार .
हिमाचल में मतगणना शुरू. पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती में बीजेपी आगे
गुजरात में मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरूआती रुझान में बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
हिमाचल और गुजरात में मतगणना शुरू हो चुकी है. हिमाचल में क्या राज बदलेगा या रिवाज ?
ये मोदी जी का गुजरात है। जनता को अभी और आगे बढ़ना है। बीजेपी जनता की पेहली पसंद है। डबल इंजन की सरकार को प्रचंड बहुमत मिलेगा।
दिल्ली और गुजरात का चुनाव अलग है , गुजरात का जो इतिहास रहा है वो कर्फ्यू से भरा हुआ है। मोदी जी ने इसको बदला है। लोगों को सुरक्षित किया है।
जीत प्रचंड होगी , जीत दोबारा होगी।
गुजरात में मतगणना शुरू होने से पहले बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर ने बीजेपी के जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता बीजेपी को हमेशा से आर्शिवाद देते आई है. इस बार भी जनता ने दिल खोल कर आर्शिवाद दिया है.
जिग्नेश मेवाणी ने गुजरात में कांग्रेस की साइलेंट लहर होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव गुजरात और देश को एक नई दिशा देगा, राज्य में बदलाव बहुत जरूरी है. यह चुनाव निरंकुशता, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ होने जा रहा है. एग्जिट पोल के उलट, इस बार कांग्रेस पार्टी को 120 सीटें मिलने जा रही हैं.
गुजरात में वोटों की गिनती से पहले बीजेपी नेता हार्दिक पटेल ने कहा, "हमे भरोसा है की रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा. इस चुनाव में भी हम भारी मार्जिन से जीतेंगे. यहां पिछले 20 सालों से एक भी दंगा फसाद नहीं हुआ. क्योंकि लोग जानते है बीजेपी काम करने वाली पार्टी है. कांग्रेस ने गुजरात के अस्मिता और गौरव के खिलाफ काम किया है. इसी कारण लोग कांग्रेस से दूर जा रहे है और मुझे लगता है इसलिए कांग्रेस पिछड़ रहा है. जिन नेताओं के पास विज़न नहीं होता वो देश को आगे नहीं ली जा सकते. जब परिणाम आएगा तब सब तय हो जाएगा. 135 से 145 सीट हम जीत रहे है. सरकार बनने वाली है."
हिमाचल के 68 विधानसभा सीटों पर नतीजे थोड़ी देर मेंं आने वाले हैं. एबीपी न्यूज से बात करते हुए एक्सपर्ट ने कहा कि इस बार राज या फिर रिवाज बदलेगा
गुजरात चुनाव के नतीजे थोड़ी देर में आने वाले हैं. पहला रुझान 1.14 मिनट में आने वाले हैं . अहमदाबाद के स्थानीय लोगों ने एबीपी न्यूज से कहा कि बीजेपी की सरकार ही इस बार बनेगी . जनता की पहली पसंद बीजेपी ही है.
गुजरात विधानसभा में क्या बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी या 27 सालों बाद सत्ता कांग्रेस के हाथो में आएगी . आम आदमी पार्टी भी कितने सीटों पर अपना दम दिखा पाती है. यह देखना काफी दिलचस्प होगा
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे बस थोड़ी देर में आने वाले हैं. क्या हिमाचल प्रदेश में 37 साल के चले आ रहे परंपरा टूटेगा? यह फिर कांग्रेस सत्ता में वापसी कर रही है?
बैकग्राउंड
Himachal and Gujarat Result 2022 Live: हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे. वहीं गुजरात की 182 विधानसभा सीट में दो चरणों में वोटिंग हुई. पहले फेस में 89 सीटों पर एक दिसंबर को लोगों ने वोटिंग की और दूसरे चरण की 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोटिंग हुई थी. दोनों राज्यों का रिज्लट आना सुरू हो गया है. इस पर पार्टियों के रिएक्शन आने लगे हैं.
गुजरात और हिमाचल चुनाव के परिणाम से तय होगा कि क्या बीजेपी गुजरात में सत्ता बचा पाएगी या फिर कांग्रेस बाजी मारेगी. वहीं इस बार मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने वाले आम आदमी पार्टी को भी काफी उम्मीद है. दूसरी ओर हिमाचल में इस बार बीजेपी को उम्मीद है कि रिवाज बदलेगा यानी वो फिर से सत्ता में आएगी और कांग्रेस कह रही कि हर बार की तरह इस बार भी रिवाज नहीं बदेलगा यानी पांच साल बाद वो फिर से वो सत्ता में वापसी करेगी. आप क्या यहां पर भी बीजेपी या कांग्रेस के वोटों में सेंधमारी करेगी.
एग्जिट पोल से किसे है उम्मीद
एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर के किए एग्जिट पोल में बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है. कुल 182 सीटों में से बीजेपी 128 से 140 सीट, कांग्रेस 31से 43 सीट, आप 3 से 11 सीट और अन्य 2 से 6 सीट जीत सकती है. एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल में हिमाचल की 68 सीट में से बीजेपी को 33 से 41 सीट, कांग्रेस को 24 से 32 सीटें मिलने का अनुमान हैं. वहीं अन्य को 4 सीटें और आप का खाता नहीं खुला.
यह तो फाइनल रिजल्ट के बाद ही पता लगेगा कि एग्जिट पोल के अनुमान कितने सच होते हैं. शुरुआती रुझान और रिजल्ट के बाद नेताओं के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. एक तरफ जीत रहा दल कह रहा कि यह ही फाइनल रिजल्ट होगा तो वहीं विपक्षी दलों का दावा कि ऐसा नहीं होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -