नई दिल्ली: गुजरात में जनता ने प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद कर दी है. एबीपी न्यूज एग्जिट पोल के नतीजों में जहां एक तरफ बीजेपी की बल्ले-बल्ले होती दिख रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को एक बार फिर से हार का मुंह देखना पड़ सकता है. इस बार जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, कौन बाजी मारेगा, यह तो 18 दिसंबर के गर्भ में छिपा हुआ है. यह चुनाव देश के दो बड़े सियासी दलों की साख का ही सवाल नहीं है, बल्कि इसके नतीजे 2019 लोकसभा चुनाव की पटकथा भी लिखेगा. इसीलिए इस चुनाव को सियासी गलियारे में 2019 का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. सभी की जुबान पर एक ही सवाल, किसकी बनेगी सरकार?


6 चैनलों का एग्जिट पोल: बीजेपी बहुमत से बना रही है सरकार, जानें सभी चैनलों के आंकड़े


एग्जिट पोल: गुजरात में बीजेपी बना रही है बहुमत की सरकार, 182 में से 117 सीटें जीतने का अनुमान


हिमाचल प्रदेश का एग्जिट पोल: बीजेपी बहुमत के साथ कर रही है वापसी, जानें क्या कहते हैं सीटों के आंकड़े?



हिमाचल प्रदेश का सबसे सटीक एग्जिट पोल



  • वोट प्रतिशत की बात करें तो दोनों ही पार्टियों में बहुत ज्यादा अंतर दिखाई नहीं दे रहा है. बीजेपी के खाते में 45 प्रतिशत तो वहीं कांग्रेस के खाते में 42 प्रतिशत वोट प्रतिशत जाने का अनुमान है. अन्य के खाते में कुल13 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है.

  • एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 68 में से 38 सीटों पर जीत का परचम लहरा सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में 29 सीटें जाने का अंदेशा है.

  • हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के नतीजों के अनुसार बीजेपी को बहुमत मिलती दिख रही है.


गुजरात का सबसे सटीक एग्जिट पोल



  • फाइनल एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को गुजरात में बहुमत मिल रहा है. 117 सीटों के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी और 64 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरे स्थान पर रहने का अनुमान है. अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान है.

  • मध्य गुजरात में बीजेपी को 47  प्रतिशत,  कांग्रेस को 42 प्रतिशत और अन्य के पक्ष में 11 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है.

  • मध्य गुजरात की 40 सीटों में से बीजेपी को 24 सीटें और कांग्रेस को 16 सीटें मिलने का अऩुमान है.

  • मध्य गुजरात में भी कांग्रेस को पछाड़ बीजेपी को बढ़त दिख रही है.

  • गुजरात के एग्जिट पोल के तीन राउंड के नतीजों के अनुसार बीजेपी को बहुमत मिल गई है.

  • उत्तर गुजरात में अभी तक आए रुझानों के अनुसार कुल 53 सीटों में से बीजेपी को 35 और कांग्रेस को 18 सीटेें मिलने का अनुमान है.

  • उत्तर गुजरात में बीजेपी को 49 प्रतिशत,  कांग्रेस को 42 प्रतिशत और अन्य के पक्ष में 9 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है.

  • उत्तर गुजरात की कुल 53 सीटों पर दोपहर 2 बजे तक हुई वोटिंग के अनुसार बीजेपी को बढ़त मिल रही है. आपको बता दें कि ये आंकड़े दोपहर 2 बजे तक हुए मतदान के आधार पर हैं क्योंकि वहां आज ही मतदान हुआ है.

  • शुरुआती रूझानों में गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता ने परिवारवाद को नकारा है.

  • पहले रुझानों में कांग्रेस को पीछे छोड़ बीजेपी काफी आगे नजर आ रही है और 182 सीटों में से 58 सीटों पर बढ़त मिल रही है.

  • दक्षिण गुजरात में वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 52 प्रतिशत, कांग्रेस को 40 प्रतिशत और अन्य के खाते में 8 प्रतिशत मतदान का अनुमान है.

  • दक्षिण गुजरात में 7 जिले आते हैं, जिसमें कुल 35 सीटें हैं. एग्जिट पोल के रुझानों के मुताबिक बीजेपी को 24 ,कांग्रेस को 11 और अन्य - 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.

  • वोट प्रतिशत की बात करें तो सौराष्ट्र-कच्छ  की 54 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के वोट प्रतिशत में ज्यादा अंतर नहीं रहा है. बीजेपी को 49 प्रतिशत, कांग्रेस को 41 प्रतिशत और अन्य की झोली में 10 प्रतिशत मतदान का अनुमान है.

  • सौराष्ट्र-कच्छ की 54 सीटों के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 34 सीटें मिल सकती हैं, कांग्रेस को 19 सीटें और अन्य को 1 सीटें मिलने की उम्मीद है.

  • गुजरात चुनाव एग्जिट पोल का पहला रुझान सौराष्ट्र और कच्छ से आने वाला  है.


हिमाचल प्रदेश में पड़े कुल 74 फिसदी वोट

हिमाचल प्रदेश में 9 दिसंबर को 68 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़े थे. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक हिमाचल में करीब 74 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. राज्य में कांग्रेस के वीरभद्र सिंह के सामने अपनी कुर्सी को बचाने की चुनौती है तो वहीं बीजेपी के प्रेम कुमार धूमल एक बार फिर हिमाचल की सत्ता पर कब्जा जमाने की कोशिश करेंगे.

वर्तमान में राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के क्रमश: 35 और 28 विधायकों के साथ चार निर्दलीय हैं और एक सीट खाली है. चुनावों में 180 से ज्यादा निर्दलीय और कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा बागी मुकाबले में हैं. आपको बता दें कि हिमाचल में सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की आवश्यकता है.

गुजरात चुनाव के नतीजे तय करेंगे 2019 की दिशा

गुजरात में दो चरणों में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को वोटिंग हुई. गुजरात का चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात से दिल्ली आने के बाद यह पहला चुनाव है. इसलिए बीजेपी 22 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी ने इसे प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया है.

इसके साथ ही गुजरात चुनाव जीएसटी पर मुहर के तौर पर भी देखा जा रहा है. वहीं कांग्रेस के लिए 22 साल बाद सत्ता में वापस आने की चुनौती है तो राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद यह चुनाव कांग्रेस के लिए और भी गंभीर हो गया है. गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा 92 है.

नोट-हम कॉपी में लगातार अपडेट कर रहे हैं. आंकड़ें जैसे-जैसे आते जाएंगे हम अपडेट करेंगे. आप रिफ्रेश करके लगातार नई जानकारी ले सकते हैं.