Congress President Election: खड़गे या शशि थरूर? नए कांग्रेस अध्यक्ष को कमान संभालते ही देनी होगी अग्निपरीक्षा
Mallikarjun Kharge Vs Shashi Tharoor: हिमाचल प्रदेश के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है. नए कांग्रेस अध्यक्ष के पास चुनावी राज्यों में खुद को साबित करने के लिए मुश्किल से कोई वक्त होगा.
Kharge or Tharoor Election Test: कांग्रेस का अगला अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) बनें या शशि थरूर (Shashi Tharoor), दोनों में से किसी को भी शीर्ष पद की कमान संभालते ही अग्निपरीक्षा देनी होगी. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव (Congress President Election) ऐसे समय हो रहा है जब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election) और गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) करीब हैं.
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के लिए तारीख की घोषणी हो चुकी है. निर्वाचन आयोग (ECI) ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की, जिसके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. हालांकि, गुजरात चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि हिमाचल चुनाव के दो या तीन हफ्ते बाद गुजरात में चुनाव कराए जाएंगे और दोनों राज्यों के चुनावी परिणाम एक ही दिन घोषित किए जाएंगे, जैसा कि 2017 में हुआ था.
नए कांग्रेस अध्यक्ष को देनी होगी ये अग्निपरीक्षा
हिमाचल चुनाव से पहले नए कांग्रेस अध्यक्ष के पास बमुश्किल तीन हफ्ते खुद को तैयार करने के लिए होंगे. चूंकि राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं और उनकी पदयात्रा दोनों ही राज्यों में चुनाव के दौरान उन्हें नहीं छू रही है, इसलिए नए कांग्रेस अध्यक्ष को चुनाव अभियान में पूरी ताकत झोंक देनी होगी, यही उनकी पहली चुनावी परीक्षा या कहें कि अग्निपरीक्षा होगी.
चुनाव अभियान में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस कहां है?
अब तक देखा गया है कि बीजेपी जिस सक्रियता से हिमाचल और गुजरात में चुनाव अभियान चला रही है, कांग्रेस की गति काफी मंद नजर आती है. कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी ने हिमाचल में चुनावी अभियान शुरू किया है. उन्होंने शुक्रवार को सोलन में चुनावी अभियान की शुरुआत की. इसके अलावा हिमाचल में उनकी तीन और रैलियां आयोजित होने की संभावना है. हिमाचल चुनाव के समय राहुल गांधी की पदयात्रा महाराष्ट्र में होने की संभावना है और गुजरात चुनाव के समय तक यह उत्तर की ओर बढ़ेगी.
वहीं, बीजेपी दोनों ही चुनावी राज्यों में तेज गति से चुनावी मुहिम चला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद करोड़ों रुपये की विकास परियोजना की नींव कर रहे हैं और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. पीएम मोदी ने अगस्त के अंत में दोनों राज्यों का दौरा करते हुए 10 दिन बिताए. इस दौरान उन्होंने हिमाचल में ऊना, चंबा, कुल्लू और बिलासपुर को कवर किया है तो गुजरात में मेहसाणा, अहमदाबाद-गांधीनगर, भरूच, जामनगर, सूरत, भावनगर, अंबाजी और भुज के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
मोदी-शाह और अन्य मंत्रियों के लिए बीजेपी बना रही ये प्लान
बीजेपी ने इस हफ्ते गुजरात में पांच यात्राएं भी शुरू की है. इन यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुरू किया, जिनमें कई केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, हिमाचल जेपी नड्डा का गृह राज्य है, वह बार-बार राज्य का दौरा करते रहे हैं. उनके हिमाचल में बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार करने की संभावना है.
बताया जा रहा है कि बीजेपी पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के लिए एक विस्तृत अभियान योजना भी तैयार कर रही है. नए कांग्रेस अध्यक्ष को दोनों राज्यों के चुनावी अखाड़े में बिगुल फूंकना होगा और इस नई जिम्मेदारी के चलते खुद को तैयार के लिए उनके पास मुश्किल से ही कोई वक्त होगा.
यह भी पढ़ें