Anurag Thakur Attacks on Congress: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के जबलपुर दौरे पर हैं. ऐसे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 2018 में मध्य प्रदेश में जो वादे किये थे वो पूरे नहीं किए हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी मध्य प्रदेश में मुंह दिखाने लायक नहीं है तो उन्होंने अब अपनी बहन को भेजा है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर कहा- ''बंगाल को ममता बनर्जी के लोग जला रहे है. बंगाल के पंचायत चुनाव में हिंसा हो रही है और यहां की पहचान हिंसा और भ्रष्टाचार की बन गयी है. ममता बनर्जी और बिहार के लालू यादव के शासन काल में पैसे पर नौकरी मिलती है.'' साथ ही उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में एक सेना का जवान अपनी बीवी की सिक्योरिटी की गुहार लगा रहा है.
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस से किए ये सवाल
पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है. पीएम ने सफल सरकार दी है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा- ''हिमाचल प्रदेश में आज से 6 महीने पहले कांग्रेस ने कहा था कि 2 रुपए किलो गोबर, 100 रुपए किलो दूध खरीदेंगे, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे और 1500 रुपए बहनों के खाते में आ जाएंगे. मेरी बहनों के खाते में 1500 रुपए आ गए? क्या 2 रुपए किलो गोबर खरीदा? क्या 100 रुपए किलो दूध खरीदा? क्या आपके बिजली के बिल माफ हो गए? जब कांग्रेसी आए तो गोबर बचा के रखो, आपको पता है कि क्या करना है?" इतना ही नहीं अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि राहुल गांधी मध्य प्रदेश में मुंह दिखाने लायक नहीं है तो उन्होंने अब अपनी बहन को भेजा है.
यह भी पढ़ें:-