HP Assembly Election 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- विकास हमारा मुद्दा, हमें सबका समर्थन मिल रहा
Himachal Election 2022: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि विकास हमारा मुद्दा है और कुछ दिनों में बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट आएगा जिसमें सभी चीजें सबके सामने होंगी.
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने जीत का दावा करना शुरू कर दिया है. शिमला में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि राज्य में बीजेपी को सबका समर्थन मिलेगा. बीजेपी के पक्ष में वातावरण देखने को मिल रहा है. इसकी वजह ये है कि विकास हमारा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में विजन डॉक्यूमेंट आएगा जिसमें सभी चीजें सबके सामने होंगी.
इससे पहले जेपी नड्डा ने कहा कि जो फिजा दिल्ली में दिख रही थी, वही तीन चार दिन में यहां भी देखने को मिलेगी. जो चुनाव के लड़ने के लिए खड़े हुए हैं, उनकी तो बहुत कुछ आकांक्षाएं होंगी. लेकिन चुनाव नजदीक आएगा तो स्थिति स्पष्ट हो जाएंगी. नड्डा ने कहा कि चुनाव में कुछ तो मान जाते हैं तो वहीं कुछ छूट भी जाते हैं.
हिमाचल के लोगों के मन में भाजपा है
नड्डा ने कहा कि हिमाचल के लोगों के दिल में बीजेपी है और यहां के लोग बीजेपी को ही रिपीट करना चाहते हैं और चले आ रहे पुराने रिवाज को बदलना चाहते हैं. इसीलिए हम यहां राज नहीं, अब रिवाज बदलेंगे. वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए नड्डा ने कहा कि हमारे और उनके काम करने के तरीके में अंतर है. वे लोग किसी फैसले को लेकर किसी परिवार से पूछते हैं और हम तो हमारी पार्टी से पूछते हैं.
यह भी पढ़ें: Uniform Civil Code: गुजरात में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए बनेगी समिति, सीएम भूपेंद्र पटेल ने लिया फैसला