आम आदमी पार्टी आगामी हिमाचल विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है और इस बीच 6 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हिमाचल के मंडी में एक बड़ा रोड शो कर पार्टी की चुनावी तैयारियों की शुरुआत भी कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद पार्टी के कई बड़े नेता लगातार पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. 


सबसे पहले पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने पार्टी छोड़ बीजेपी ज्वाइन की तो वहीं इसके बाद हिमाचल में पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष ममता ठाकुर भी कुछ और नेताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गई हैं. 


लगातार पार्टी नेताओं का इस तरह बीजेपी में शामिल होना आप की मुश्किलें ज़रूर बढ़ा रहा है लेकिन आप नेताओं की मानें तो ये लोग वो हैं जिन्हें पार्टी पहले ही निकालने का मन बना चुकी थी. इस पूरे मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी दुर्गेश पाठक से कुछ सवाल पूछे गए जिनके जवाब उन्होंने कुछ इस तरह दिए: 


आखिर हिमाचल में आप के नेता लगातार क्यों पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं?


दुर्गेश पाठक ने कहा कि जब से मंडी में केजरीवाल और भगवंत मान का रोड शो हुआ है, तब से बीजेपी के नेता रात-दिन आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता को ढूंढने में लगे हैं कि कोई भी मिल जाए जिसे वे पार्टी में ज्वाइन करवा दें. दुर्गेश पाठक ने कहा, दरअसल बीजेपी के नेता डर गये है कि क्योंकि लड़ाई बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी हो गई है. कांग्रेस का तो कोई नाम ही नहीं ले रहा है. बीजेपी को अब डर लगने लगा है. सच्चाई ये है कि हिमाचल की जनता ने अब बदलाव लाने का मन बना लिया है. 


केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अपने रोड शो में लोग नहीं जुटा पाए इसलिए उनकी पार्टी के लोगों का मनोबल टूटा और वो पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं?  


दुर्गेश पाठक ने कहा कि अनुराग ठाकुर डेस्परेट हैं. जब सोते हैं तो केजरीवाल उनके सपने में आते हैं और दिन में उठते हैं तो आम आदमी पार्टी और उनके कार्यकर्ता नज़र आते हैं. दिन भर हिमाचल में रहते हैं जबकि केंद्रीय मंत्री हैं. दरअसल ये डरे हुए हैं क्योंकि उनकी ज़मीन खिसक गई है. इनकी हिमाचल में राजनीति ख़त्म होने वाली है. 


हिमाचल चुनाव में समय कम बचा है, सभी लीडर छोड़ कर जा रहे हैं. संगठन आपने खत्म कर दिया फिर कैसे चुनाव लड़ेंगे? 


दुर्गेश पाठक ने कहा कि हजारों लोग पार्टी में जुड़ रहे हैं. नर्सिंग कमेटी इसलिए खत्म की क्योंकि नए लोग आ रहे हैं और उनको जगह भी देनी है. सबको ज़िम्मेदारी दी जाएगी. हर विधानसभा में आप देखेंगे कि कहीं पर हज़ार लोग पार्टी ज्वाइन कर रहे है कहीं दो हज़ार जुड़ रहे हैं. इसलिये बीजेपी डर रही है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि यही वजह है कि बीजेपी के नेता दिनभर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे तो कुछ तो इस बात का डर है कि बदलाव होने वाला है. 


यह भी पढ़ें-


UP MLC Result 2022 Winners List: यूपी एमएलसी चुनाव में BJP की प्रचंड जीत, वाराणसी में मिली हार


खाद्य तेलों की महंगाई: केंद्रीय टीमों ने सरसों और खाद्य तेलों की जमाखोरी का पता लगाया, राज्यों को कार्रवाई के निर्देश