Himachal Pradesh Avalanche: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति (Lahaul and Spiti ) जिले के लाहौल अनुमंडल में चीका के पास रविवार (5 फरवरी) को हिमस्खलन (Avalanche) आया था. जिसकी चपेट में आने से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता है. इसके बाद तलाश करने के लिए ऑपरेशन चलाया गया है, लेकिन कम तापमान और विजिबिलिटी के कारण तलाशी अभियान को बंद कर दिया गया था.
स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि कल दोपहर करीब 3 बजे लाहौल और स्पीति जिले के चीका के पास हुए हिमस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई और एक लापता हो गया है. सेंटर ने कहा है कि लापता व्यक्ति की तलाश के लिए सोमवार को फिर से तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा.
आज फिर से शुरू होगा तलाशी अभियान
स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अधिकारियों के अनुसार, मृतक व्यक्तियों की पहचान राम बुद्ध (19) और राकेश के रूप में हुई है. लापता व्यक्ति की पहचान पसंग छेरिंग लामा के रूप में हुई है जो नेपाल में रहता है. अधिकारियों ने कहा कि कम तापमान और विजिबिलिटी के कारण बचाव के प्रयासों को बंद कर दिया गया था, जो आज फिर से शुरू होगा. उन्होंने बताया कि अंधेरे में कुछ समझ नहीं आ रहा था, जिसकी वजह से अभियान को रोकना ही ठीक समझा गया था.
डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (DEOC) लाहौल और स्पीति ने बताया कि सब डिवीजन लाहौल में 35 KM पर (चीका) श्रिंकुला के पास हिमस्खलन की घटना हुई. उन्होंने कहा कि इस घटना में तीन BRO के मजदूर स्नो कटर/डोजर मशीनरी के साथ मलबे के नीचे दब गए हैं, जिसमें से दो के शव बरामद कर लिए गए है और उन्हें आरएच केलांग लाया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जैसे ही गुमशुदा व्यक्ति के बारे में पता चलता है वह इसकी जानकारी दे देंगे.
ये भी पढ़ें: