Himachal By-Poll: शिमला में BJP की तीन दिवसीय कोर ग्रुप की आज से होगी बैठक, उपचुनावों में हार पर मंथन संभव
BJP Three-Day Core Group Meeting: सत्तारूढ़ बीजेपी मंडी लोकसभा सीट के अलावा अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा हलकों में उपचुनाव में हारी है. इससे हाईकमान को सही संदेश नहीं गया है.
![Himachal By-Poll: शिमला में BJP की तीन दिवसीय कोर ग्रुप की आज से होगी बैठक, उपचुनावों में हार पर मंथन संभव Himachal Pradesh BJP brainstorm on defeat in by-elections, BJP three-day core group meeting from November 24 Himachal By-Poll: शिमला में BJP की तीन दिवसीय कोर ग्रुप की आज से होगी बैठक, उपचुनावों में हार पर मंथन संभव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/05/22111438/bjp-flag-ktRF-621x414%40LiveMint.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh By-Poll: उपचुनावों में हार पर मंथन के लिए हिमाचल बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक 24 नवंबर से पीटरहॉफ शिमला में होगी. इससे पहले प्रदेश बीजेपी के कई नेताओं की धुकधुकी बढ़ गई है. बैठकें तीन दिन 24 से 26 नवंबर तक होंगी. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह नेताओं से पूछेंगे कि हिमाचल में सत्तासीन होने के बावजूद पार्टी किन कारणों से हारी.
हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार और कई अन्य प्रमुख प्रादेशिक नेता बैठक में भाग लेंगे. इसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप करेंगे. बैठक में मंथन के बाद रिपोर्ट बनेगी. इसे सौदान सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को देंगे. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी विचार-विमर्श करेंगे. इसके बाद अगले साल के विधानसभा चुनाव को लक्षित कर बड़े फैसले संभावित हैं. इन निर्णयों में सरकार और संगठन के स्तर पर कई चेहरे नप सकते हैं.
केंद्रीय नेतृत्व ने तलब की रिपोर्ट
सत्तारूढ़ बीजेपी मंडी लोकसभा सीट के अलावा अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा हलकों में उपचुनाव में हारी है. इससे हाईकमान को सही संदेश नहीं गया है. इस संबंध में केंद्रीय नेतृत्व ने रिपोर्ट तलब की. इन बैठकों में इसी बारे में चर्चा होगी. पहले दिन 24 नवंबर को बीजेपी के कोर ग्रुप की प्रमुख बैठक है, जो हार की चर्चा पर केंद्रित होगी. 25 और 26 नवंबर को विस्तारित कोर ग्रुप की बैठक होगी. इसमें आगामी रणनीति पर मंत्रणा होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 26 नवंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक भी बुलाई है. यह बैठक प्रदेश कार्यसमिति की तीसरे दिन की बैठक के संपन्न होने के बाद शाम 6 बजे होगी.
ये भी पढ़ें-
यूपी चुनाव: अपने विरोधियों को वॉक ओवर देने की मजबूरी में आखिर क्यों हैं मायावती?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)