Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने दो दिवसीय कांगड़ा प्रवास के दौरान शनिवार को सर्किट हाउस धर्मशाला में कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर, पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सुरेश कश्‍यप, संगठन मंत्री पवन राणा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश बीजेपी महामंत्री त्रिलोक जमवाल और त्रिलोक कपूर सहित विधायक और 2017 के प्रत्याशी शामिल हुए. बैठक में चुनाव के संबंध में आगामी रणनीति पर चर्चा हुई. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान से ही प्रदेश में बीजेपी की जीत का रास्ता निकलेगा. कार्यकर्ताओं के साथ सौहार्द भाव से मिलें, उनके साथ किसी तरह की कोई तल्खी ना हो. व्यवहर में सुधार लाओ ताकि सच में लीडर लगो. ईमानदार छवि और बेहतर व्यवहार ही बेहतर नेता बनाएगा.
 
जेपी नड्डा के साथ हिमाचल प्रदेश के नेताओं की बैठक


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं की नब्‍ज टटोली है. उन्होंने विकास के रथ को आगे बढ़ाने का श्रेय देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर को दिया. बैठक के बाद जेपी नड्डा ने बज्रेश्वरी माता मंदिर कांगड़ा में दर्शन किए. इसके बाद वह दोपहर बाद गगल हवाई अड्डे से दिल्ली लौट गए. बैठक की जानकारी देते हुए खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि जेपी नड्डा की अध्यक्षता में एक बहुत अच्छी बैठक आयोजित हुई है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनावों को लेकर टिप्स दिए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को बताया कि किस प्रकार जमीन पर उतर कर कार्य किया जा सकता है और किस प्रकार वोटर के घर में जाकर सहज तरीके से जीत का रास्ता कायम किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि किस प्रकार अपने प्रचार को आगे बढ़ाना है. 


जेपी नड्डा ने जीत के लिए दिए मंत्र


पठानिया ने आगे कहा कि जितनी बैठकों में हम शामिल हो रहे हैं, उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ रहा है कि प्रदेश में फिर एक बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के मुकाबले बीजेपी का संगठन बहुत आगे है और इसे जीत में किस प्रकार बदलना है इसको लेकर जेपी नड्डा ने टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के बाद एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. आम आदमी पार्टी की कांगड़ा रैली को लेकर राकेश पठानिया ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा की एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली है और बहुत गहराई में जाकर संगठन की बातों को मंत्री और मंडल अध्यक्षों तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी को लाभ मिलेगा. मंत्री ने कहा कि बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता ग्रासरूट लेवल पर अध्यक्ष द्वारा दिए गए सुझावों पर कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों को गुमराह नहीं कर सकती है और हिमाचल के लोग ग्रास रूट लेवल पर जुड़े हुए हैं.


ये भी पढ़ें:


Arvind Kejriwal Rally: कांगड़ा में कांग्रेस-BJP पर बरसे अरविंद केजरीवाल, कहा- इन्होंने हिमाचल को लूटने का काम किया


Bihar: वीर कुंवर सिंह की जयंती पर बोले अमित शाह-इतिहास ने उनके साथ किया अन्याय