भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. रविवार को जेपी नड्डा ने बिलासपुर में रोड शो किया और इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि BJP को छोड़कर सभी पार्टियां या तो क्षेत्रीय हो गई हैं या फिर परिवार की पार्टियां. 'इंडियन नेशनल कांग्रेस' न इंडियन है, न नेशनल है, न कांग्रेस है. यह भाई-बहन की प्रार्टी बन गई है, बाकी छुट्टी.


जेपी नड्डा ने कहा, "जब भी केंद्र में बीजेपी की सरकार रही, तब हिमाचल की मेनस्ट्रीमिंग हुई है और हिमाचल मुख्यधारा में विकास के क्रम में आगे बढ़ा है. और जब दुर्भाग्यवश केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही तो हिमाचल के हितों का हनन हुआ है."


क्या हिमाचल में होगी सीएम की छुट्टी?


जे पी नड्डा ने रविवार को कहा कि पार्टी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पद से नहीं हटाएगी और आगामी राज्य विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ेगी. आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में जयराम ठाकुर की जगह लेंगे. सिसोदिया के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर नड्डा ने यह बयान दिया.


नड्डा ने कहा कि जयराम ठाकुर काम कर रहे हैं और वह भविष्य में भी इसे जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें बदला नहीं जाएगा और बीजेपी उनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. एक अन्य सवाल के जवाब में नड्डा ने कहा कि राज्य के किसी भी मंत्री को नहीं बदला जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि बीजेपी के मौजूदा 10 से 15 प्रतिशत विधायकों को चुनाव में टिकट नहीं मिल सकता है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 10 से 15 फीसदी विधायकों को टिकट नहीं मिला और यहां भी ऐसा होने की संभावना है.


Ukraine-Russia War: कीव की सड़कों पर साथ दिखे ब्रिटेश पीएम बोरिस जॉनसन और जेलेंस्की, लोगों से जाना हालचाल


Pakistan में सियासी हलचल तेज, इमरान के घर कोर कमेटी की बैठक, शहबाज ने PM पद के लिए दाखिल किया नामांकन