शिमला: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में रविवार को एक बहुमंजिला इमारत के ढह जाने से सेना के कुछ जवानों सहित 30 से अधिक लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राहत अभियान के लिए सेना को बुला लिया गया है और अभी तक चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
दगशाई छावनी से आये सेना के जवानों ने इस घटना में बुरी तरह घायल चार लोगों को बचा लिया है. इन्हें महर्षि मार्केंडय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि नाहन-कुमारहट्टी मार्ग पर स्थित यह इमारत भारी बारिश के चलते ढह गई. इसमें एक रेस्तरां भी था.
अधिकारी ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों में कथित तौर पर सेना के कुछ जवान और उनके परिवार के सदस्य हैं. ये लोग उत्तराखंड जा रहे थे और खाना खाने के लिए वहां रूके थे. उन्होंने बताया कि जिले के अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया.
यह भी देखें