हिमाचल प्रदेश के सोलन में इमारत ढही, सेना के एक जवान समेत दो की मौत, 23 घायल
घटनास्थल पर मौजूद सोलन के उपायुक्त के सी चमन ने बताया कि इस हादसे में 37 लोग फंस गए और अब तक कुल 23 लोगों को बचा लिया गया है. घायलों में सेना के 18 जवान शामिल हैं.
शिमला: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में रविवार को चार मंजिला इमारत के ढहने से सेना के एक जवान सहित कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए. नाहन-कुमारहट्टी मार्ग पर बनी यह इमारत भारी बारिश के चलते ढह गई. इसमें एक रेस्तरां भी था. सोलन के उपायुक्त के सी चमन ने बताया कि इस हादसे में सेना के एक जवान और एक आम व्यक्ति की मौत हो गई.
घटनास्थल पर मौजूद चमन ने बताया कि इस हादसे में 37 लोग फंस गए और अब तक कुल 23 लोगों को बचा लिया गया है. मलबे से दो शव भी बरामद हुए हैं. बचाए गए लोग बुरी तरह घायल हैं और उन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में अभी भी 12 अन्य लोग फंसे हुए हैं. घायलों में सेना के 18 जवान शामिल हैं.
उपायुक्त ने बताया कि सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से राहत अभियान चलाया जा रहा है. हरियाणा के पंचकूला से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि इस हादसे के शिकार हुए सेना के जवान और उनके परिजन संभवत: वहां खाना खाने के लिए रुके थे.
बिहारः भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति-समस्तीपुर, सुपौल, मोतिहारी, सहरसा में मची तबाही
यह भी देखें