नई दिल्ली: चक्रवाती तूफानों और मौसम के बदले मिजाज की वजह से देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर चल रहा है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के शिमला में बारिश ने पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शहर में 24 घंटे में 75 मिलीमीटर बारिश हुई है. इस मूसलाधार बरसात से एक पांच मंजिला इमारत भी गिरी लेकिन कोई जख्मी नहीं हुआ है.


देश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से कम रहा


बता दें कि देश के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई वहीं कुछ राज्यों में इस मौसम के हिसाब से अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि अनुकूल परिस्थितियां मिलने के कारण दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों के दौरान लू नहीं चलने का अनुमान भी व्यक्त किया है.


भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने दैनिक राष्ट्रीय बुलेटिन में कहा कि गन्नवरम और विजयवाड़ा में (तटीय आंध्र प्रदेश) देश का सबसे अधिक तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है.


12-13 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना


भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इस क्षेत्र में 15 जून तक लू चलने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि 10 जून तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी लेकिन 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बने रहने की उम्मीद है. बंगाल की खाड़ी के कम दबाव के चलते नमी से भरी पूर्वी हवाओं के कारण 12 जून और 13 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है.


दिल्ली में रविवार को आंधी आने की संभावना है और अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों में शनिवार को मानसून से पहले की बारिश हुई. शनिवार को बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई.


यह भी पढ़ें-


Coronavirus: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में हैं संक्रमण के आधे मामले, अहमदाबाद, इंदौर और पुणे का भी बुरा हाल