Bypoll Results LIVE: अबतक 10 में से चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत
![Bypoll Results LIVE: अबतक 10 में से चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत Himachal Pradesh Bypolls Bjps Anil Dhiman Wins From Bhoranj Seat By 8433 Votes Bypoll Results LIVE: अबतक 10 में से चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/13053502/manjinder-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की भोरंज सीट पर बीजेपी के अनिल धीमान ने 8433 वोटों से जीत दर्ज की है. ये सीट बीजेपी विधायक आईडी धीमान के निधन से खाली हुई थी. ये सीट बीजेपी का गढ़ है. बीजेपी की इस जीत से आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मनोबल बढ़ेगा. इस सीट पर 63 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. हिमाचल में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है.
दिल्ली में बीजेपी जीती, आप तीसरे नंबर पर रही दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने 14652 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. इस सीट पर कांग्रेस दूसरे और आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही. दिल्ली की इस सीट के नतीजे पर पूरे देश की नजर थी, क्योंकि आने वाली 23 अप्रैल को दिल्ली में एमसीडी चुनाव है, इस सीट पर जीत से बीजेपी का मनोबल एमसीडी में भी बढ़ेगा.Himachal Pradesh by polls: BJP's Anil Dhiman wins from Bhoranj seat by 8433 votes
— ANI (@ANI_news) April 13, 2017
मध्यप्रदेश की बांधवगढ़ सीट पर बीजेपी के शिवनारायण सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. ये सीट बीजेपी के विधायक ज्ञान सिंह के सांसद बनने से खाली हुई थी.BJP-SAD candidate Manjinder Singh Sirsa wins by a margin of 14,652 votes in Delhi's #RajouriGardenbypoll
— ANI (@ANI_news) April 13, 2017
असम की धीमाजी सीट पर बीजेपी के रानोज पेगु ने जीत दर्ज की है. बीजेपी विधायक प्रधान बरूआ के सांसद बनने से ये सीट खाली हुई थी.Madhya Pradesh bypolls: BJP's Shivnarayan Singh wins from Bandhavgarh
— ANI (@ANI_news) April 13, 2017
पश्चिम बंगाल की कांथी दक्षिण सीट से तृणमूल उम्मीदवार चंदरीमा भट्टाचार्य जीत गए हैं. बड़ी बात ये है कि बीजेपी यहां दूसरे नंबर पर रही. टीएमसी के लिए प्रतिष्ठा की सीट थी. यह भी पढ़ें- Bypoll Results LIVE: यहां जानें 10 सीटों के नतीजों की LIVE UPDATES Bypolls Results: दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट को क्यों कहा जा रहा है MCD का सेमीफाइनल? उपचुनाव नतीजों से बढ़ेगी राष्ट्रपति चुनाव में पार्टियों की ताकत, जानें क्या है BJP का गेम प्लानBJP's Ranoj Pegu wins Assam's Dhemaji assembly bypoll by a margin of 9,285 votes. pic.twitter.com/GTTIrcvzIw
— ANI (@ANI_news) April 13, 2017
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)