Uniform Civil Code: हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में तमाम पार्टियां यहां अपनी तैयारियों में जुटी हैं. वहीं राज्य की सत्ता में काबिज बीजेपी को उम्मीद है कि एक बार फिर सत्ता में वापसी होगी. इसी को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने देश में चल रहे तमाम मुद्दों पर जवाब दिया.
देश में एक बार फिर समान नागरिक संहिता को लेकर बहस शुरू हो चुकी है. तमाम बीजेपी शासित राज्यों में इसे लागू करने की मांग भी उठ रही है, ऐसे में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, हम समान नागरिक संहिता के लिए ज़रूरी कदम उठा रहे हैं.
हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह नहीं - ठाकुर
पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर विवाद चल रहा है. इस पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि, हनुमान चालीसा का पाठ करना देशद्रोह नहीं है. उन्होंने कहा कि, हम उद्धव ठाकरे को आमंत्रित करते हैं कि वे शिमला आएं और हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें, शिमला में सबसे ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा है, वहां आएंगे और हनुमान चालीसा पढ़ेंगे तो हमें ख़ुशी होगी और राजद्रोह का मुक़दमा भी दर्ज नहीं होगा.
'लाउडस्पीकर से नॉइस पॉल्यूशन ठीक नहीं'
उद्धव ठाकरे के अलावा जयराम ठाकुर ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को भी हिमाचल प्रदेश में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि, अगर वो भी चाहते हैं तो यहां आकर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ सकते हैं. लाउडस्पीकर को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि, हमारे हिमाचल में लाउडस्पीकर लगाने पर रोक नहीं है, लेकिन लाउडस्पीकर लगा कर नॉइस पॉल्यूशन करना ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें -
Hardik Patel: क्या बीजेपी में शामिल होंगे हार्दिक पटेल? अटकलों के बीच खुद कही ये बड़ी बात