हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर का निशाना, कहा- शिवसेना की जड़ें खत्म हो रही हैं
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जब से शिवसेना ने कांग्रेस के साथ गई है तब से उसकी हालत उसी के जैसी हो गई है.
शिमला: शिवसेना के मुखपत्र सामना के लेख में कंगना रनौत को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है. इसके साथ ही कंगना के पीओके वाले बयान को बिगड़ी हुई मानसिकता का लक्षण करार दिया. इस पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि शिवसेना की जड़े खत्म हो रही हैं और उसकी हालत कांग्रेस जैसी हो गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा, “सामना के बारे में बात नहीं करना चाहता, मैंने इसे नहीं पढ़ा. लेकिन शिवसेना की जड़ें खत्म हो रही हैं. जिस उद्देश्य के साथ शिवसेना का गठन किया गया. उसकी स्थिति तब से कांग्रेस जैसी हो गई जब से वह उनके साथ सत्ता में आई थी. वे अपनी सत्ता को सुरक्षित रखने के लिए ऐसा कह रहे हैं.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र सरकार का आचरण दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं इसकी निंदा करता हूं. हिमाचल प्रदेश की बेटी कंगना रनौत ने आवाज उठाई और अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने (महाराष्ट्र सरकार ने) इसे बदले की भावना से किया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.”
सामना के आज के लेख में लिखा था, ''मुंबई किसकी? यह सवाल ही कोई ना पूछे. मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी है ही, लेकिन देश का सबसे बड़ा आर्थिक लेन-देन का केंद्र भी है. इसी मुंबई के लिए 106 मराठी लोगों ने बलिदान दिया है. इसलिए मुंबई महाराष्ट्र की ही है. मुंबई में ईमान से रहने वाले सब लोगों की है क्योंकि यह हिंदुस्थान की है. इसके पहले वह छत्रपति शिवराय के महाराष्ट्र की है. इसीलिए वह हिंदुस्थान की भी है. मुंबई की तुलना ‘पाक अधिकृत’ कश्मीर से करना और मुंबई पुलिस को माफिया आदि बोलकर खाकी वर्दी का अपमान करना बिगड़ी हुई मानसिकता के लक्षण हैं.''
कंगना ने उद्धव ठाकरे से कहा- तेरा घमंड टूटेटा
कंगना ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे तेरा घमंड टूटेगा. उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है...कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़ के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता. और मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है. क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी...आज मैंने महसूस किया है...और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी. और अपने देशवासियों को जगाऊंगी. क्योंकि मुझे पता था कि ये हमारे साथ होगा. लेकिन मेरे साथ हुआ है...इसका कुछ मतलब है इसके कोई मायने हैं...और उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता आतंक है...अच्छ हुआ ये मेरे साथ हुआ...जय हिंद जय महाराष्ट्र.”
बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण तोड़ने पर रोक, उठाए BMC की कार्रवाई पर सवाल