शिमला: कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की कमी झेल रही दिल्ली की मदद के लिए हिमाचल प्रदेश ने मदद का हाथ बढ़ाया है. हिमाचल दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा. एक सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल के आग्रह पर कोविड-19 संकट के बीच राष्ट्रीय राजधानी को ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति का प्रबंध करने पर सहमत हो गए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार राष्ट्रीय राजधानी की स्थिति को लेकर काफी चिंतित है और दिल्ली सरकार को हर संभव मदद देकर उसे प्रसन्नता होगी. ठाकुर ने कहा कि दिल्ली सरकार के अधिकारी राज्य से ऑक्सीजन की आपूर्ति का प्रबंध करने के लिए उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक से संपर्क कर सकते हैं.
सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के आग्रह पर हमारी सरकार दिल्ली को ऑक्सीजन की आपातकालीन आपूर्ति करेगी. कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन का भारी संकट चल रहा है, जो चिंताजनक है. संकट की इस घड़ी में हिमाचल दिल्ली को हरसंभव सहायता प्रदान करेगा.'
केजरीवाल ने एक ट्वीट में ठाकुर का उनकी मदद के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा, 'जयराम जी, आपकी इस मदद के लिए तहे दिल से शुक्रिया.'