Rajnath Singh Slams Rahul Gandhi For Bharat Jodo Yatra: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सवाल का जवाब दिया है.
दरअसल, रविवार (22 जनवरी) को मध्य प्रदेश के सिंगरौली में राज्य सरकार की ओर से आयोजित किए गए ‘हितग्राही महासम्मेलन’ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निशाना साधा और राहुल गांधी से सवाल किया कि 'हिंदुस्तान में नफरत पैदा करने का काम कौन कर रहा है?'
रक्षा मंत्री के सवाल पर CM सुखविंद सिंह सुक्खू का जवाब
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू ने रक्षा मंत्री सिंह की टिप्पणी के बारे में कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो कहा वह उनकी निजी राय है लेकिन राहुल गांधी राष्ट्र को एकजुट करने के लिए यात्रा कर रहे हैं. वह 3,500 किलोमीटर चल रहे हैं.''
इसी के साथ एक और सवाल के जवाब मे सुक्खू ने कहा, ''हमने राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए समय मांगा है, पिछली बार उनसे नहीं मिल पाया था क्योंकि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. हिमाचल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, यह दोनों से मेरी पहली मुलाकात होगी.''
भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी को लेकर क्या कहा राजनाथ सिंह ने?
सिंगरौली में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथा सिंह ने कहा, ''मैं नाम नहीं लेना चाहता, आप लोग जानते होंगे, भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं, बहनों-भाइयों भारत हमारा टूट रहा है? मैं आपसे पूछना चाहता हूं.. वो भारत जोड़ने के लिए निकले हैं. भारत को टूटना था तो एक बार टूट चुका, 1947 में टूट चुका भारत. भारत माता के दो टुकड़े हो गए, भारत-पाकिस्तान बन गया. उस समय भी हमारे जो नेता थे उनके दिल की यह हसरत थी, उनकी भी यह ललक थी- भारत टूटना नहीं चाहिए लेकिन हो गया, उसके बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. किन परिस्थितियों में हुआ है, और ये राहुल गांधी चारों तरफ घूम-घूमकर कह रहे हैं- हिंदुस्तान में नफरत ही नफरत चारों तरफ है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं- हिंदुस्तान में नफरत पैदा करने का काम कौन कर रहा है?''
'क्या मोदी जी नफरत पैदा कर रहे?'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा, ''क्या सारे देश में मोदी जी लोगों के बीच नफरत पैदा करने का काम कर रहे हैं? क्या मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह जी लोगों के बीच नफरत पैदा करने का काम कर रहे हैं? मैं आपसे एक सवाल का जवाब चाहता हूं बहनों-भाइयों, क्या ये नेता लोगों के बीच नफरत पैदा कर रहे हैं? कहां उनको नफरत दिखाई देती है?
'सारी दुनिया में कांग्रेस के लोग भारत को बदनाम कर रहे'
रक्षा मंत्री ने कहा, ''सारी दुनिया में ये कांग्रेस के लोग भारत को बदनाम कर रहे हैं. इसका उन्हें जवाब दिया जाना चाहिए. सारी दुनिया में भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं- भारत में नफरत ही नफरत है. किस भारत की इज्जत सारी दुनिया में बढ़ी है? किस भारत में, और दुनिया में इकलौता देश यह भारत हमारा है, भारत की सीमा में रहने वाले लोगों को ही अपने परिवार का सदस्य नहीं माना है, बल्कि पूरे विश्व की धरा पर रहने वाले लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए, वसुधैव कुटुंबकम का संदेश सारे विश्व को.. यदि दुनिया को कहीं से गया है तो केवल और केवल हमारे और आपके देश भारत की धरती से गया है.''
यह भी पढ़ें- अब हिंदी में भी उपलब्ध होगी सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी, PM मोदी ने की CJI की तारीफ, जानें क्या कहा