CM Sukhvinder Singh Sukhu on OPS: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना से पूरी तरह से ठीक होकर काम पर लौट आए हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद वह 7 दिन के क्वारंटीन हो गए थे. काम पर लौटते ही उन्होंने 'ओल्ड पेंशन स्कीम' को लेकर बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा, "सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम देने जा रही है."


मुख्यमंत्री सुक्खू एक बार फिर से बीजेपी सरकार में लिए गए फैसलों को रिव्यू करने का काम शुरू करने वाले हैं. कोरोना संक्रमित होने से पहले उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य, राजस्व, लोक निर्माण और कृषि विभाग के 307 कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया था. वह अपने इस आदेश पर कायम हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर हमला किया. 


'भारत जोड़ो यात्रा से नहीं हुआ कोरोना'


मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, "चुनाव से पहले 6 महीने में 600 कार्यालय खोल दिए गए लेकिन इनके लिए बजट भी निर्धारित नहीं किया गया. बीजेपी ने राजनीतिक वजह से चुनाव जीतने के लिए कार्यालयों को खोला था, फिर भी वह चुनाव हार गई." भारत जोड़ो यात्रा से कोरोना फैलने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, "भारत जोड़ो की इतने दिनों से यात्रा चल रही है, कोई कोरोना स्प्रेड नहीं हुआ. भारत जोड़ो यात्रा में जाने के 3 दिन बाद मुझे कोरोना हुआ था."


'जनता ने बीजेपी को पूरी तरह नकारा'


मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रदेश की जनता ने बीजेपी को पूरी तरह से नकारा है और वर्तमान की कांग्रेस सरकार की नीतियों के ऊपर अपने विश्वास की मुहर लगाई है." उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने के लिए जो भी चुनावी वादे किए हैं, कांग्रेस पार्टी की सरकार अब हर वादे को प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से पूरा करके जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी." 


दिल्ली में क्वारंटीन थे सीएम सुक्खू


बता दें कि सीएम सुक्खू 19 दिसंबर को दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद से वह दिल्ली स्थित हिमाचल भवन में क्वारंटीन थे. सीएम सुक्खू के कोरोना पॉजिटिव होने चलते ही हिमाचल में कैबिनेट विस्तार से लेकर विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी स्थगित किया गया था. क्रिसमस और नए साल के जश्न के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू किया जा सकता है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इसी बात के संकेत दिए हैं. 


ये भी पढ़ें- Himachal Tourism: हिमाचल घूमने गए पर्यटकों के लिए बुरी खबर, शिमला में इस हफ्ते नहीं होगी बर्फबारी, जानें राज्य के मौसम का हाल