Himachal Government Formation: सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने रविवार (11 दिसंबर) को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि हमने 10 गारंटियां दी हैं और हम उन्हें लागू करेंगे. कैबिनेट के विस्तार के बाद यह तय किया जाएगा कि कौन सी गारंटी योजना पहले की जाएगी. हम पारदर्शी और ईमानदार सरकार देंगे. 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आगे कहा कि हम पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) लागू करेंगे. हमने जो भी वादे किए हैं सबको पूरा किया जाएगा. रविवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. शिमला के रिज मैदान में आयोजित एक औपचारिक समारोह में राज्यपाल आरवी अर्लेकर ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. 


शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे शीर्ष नेता


हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया. चार बार के विधायक 58 वर्षीय सुखविंदर सिंह सुक्खू, राज्य में कांग्रेस के पूर्व प्रमुख रहे हैं और एनएसयूआई व युवा कांग्रेस का भी हिस्सा रहे हैं. 


हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू


सुखविंदर सिंह सुक्खू 2013 से 2019 तक पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष रहे हैं. सुक्खू हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस नेताओं को बढ़ावा देने और तैयार करने के पक्ष में रहे हैं. सुक्खू एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और गांधी परिवार का वफादार माना जाता हैं. वह बीजेपी के प्रेम कुमार धूमल के बाद हमीरपुर जिले से दूसरे मुख्यमंत्री बने हैं. कांग्रेस ने राज्य में विधानसभा चुनाव में 68 में से 40 सीटें जीती हैं. 


गांधी परिवार का किया था शुक्रिया


सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने शनिवार (10 दिसंबर) को कहा था कि वह उन्हें मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस और गांधी परिवार के शुक्रगुजार हैं. 58 वर्षीय सुक्खू ने चुनाव के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी की सराहना की और कहा कि पार्टी अपने चुनावी वादों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि नई सरकार बदलाव लाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


Gujarat हार पर चिदंबरम की कांग्रेस को नसीहत- साइलेंट चुनाव प्रचार जैसी कोई चीज नहीं होती, सबक लिए जाने की जरूरत