Rajeev Shukla Reaction After Meeting Anand Sharma: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himchal Pradesh Assembly Election) से पहले कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने पार्टी की राज्य इकाई की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया था. उनके इस कदम को कांग्रेस के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. कांग्रेस उन्हें मनाने में लगी हुई है.


इसी सिलसिले में हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने आज पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मिलने के बाद आनंद शर्मा से मुलाकात की. 


आनंद शर्मा से मुलाकात कर ये बोले राजीव शुक्ला


राजीव शुक्ला ने आनंद शर्मा के साथ  इस मुलाकात को लेकर कहा, "आनंद जी पार्टी के एक समर्पित नेता हैं. यह हमारे घर की बात है, उन्होंने पहले ही कहा कांग्रेस हमारे खून में है." राजीव शुक्ला ने आगे कहा, "मैं एक राज्य का प्रभारी हूं. यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं उनसे मुलाकात करूं. वह पार्टी के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं. यह पार्टी का आंतरिक मामला है और वह असंतुष्ट नहीं हैं." उन्होंने खुद कहा कि वह पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.


राजीव शुक्ला ने कहा कि नाराजगी की कोई बात ही नहीं है. उन्होंने कल अपने बयान में ही कहा कि उनके खून में कांग्रेस है और वह कांग्रेस के लिए कैम्पेन भी करेंगे और लगातार काम करते रहेंगे. 


पार्टी में दरकिनार किए जाने से नाराज हैं आनंद शर्मा


बता दें कि आनंद शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा था कि पार्टी में उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा था. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि विधानसभा चुनाव के लिए अहम बैठकों और फैसलों में उन्हें तरजीह नहीं दी जा रही थी.


बता दें कि आनंद शर्मा हिमाचल प्रदेश के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. उन्होंने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में लिखा कि उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है, क्योंकि उन्हें पार्टी की किसी भी बैठक के लिए सलाह या आमंत्रित नहीं किया गया. बता दें कि आनंद शर्मा साल 2009 से लेकर अप्रैल 2022 तक राज्यसभा सदस्य रहे हैं. इसके अलावा वह कांग्रेस के कई प्रमुख पदों पर भी रहे हैं. 


इसे भी पढ़ेंः-


Delhi: मनीष सिसोदिया के दावे पर BJP का पलटवार, कहा- केजरीवाल का टूटेगा अहंकार, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब


Explained:आजादी की लड़ाई को दिशा देने वाली Congress Party क्यों है आखिर अपने नेतृत्व को लेकर दिशाहीन?