(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Pradesh Political Crisis: राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खरगे से की बात! हटाए जा सकते हैं सीएम सुक्खू, बागी विधायकों पर लेंगे ये एक्शन
Himachal Pradesh Political Crisis News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के छह विधायक बागी हो गए हैं. इसका नमूना राज्यसभा चुनाव में देखने को मिला है, जहां उन्होंने क्रॉस वोटिंग की है.
Sukhvinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल सकता है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम कुर्सी गंवानी पड़ सकती है. सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस संबंध में राहुल गांधी से बात की है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मुख्यमंत्री बदलने को लेकर बात हुई है. सूत्रों ने ये भी बताया है कि अगर कांग्रेस के 6 बागी विधायक नहीं लौटते हैं, तो स्पीकर उनकी सदस्यता भी रद्द कर सकते हैं.
हिमाचल में चल रही राजनीतिक अस्थिरता के बीच नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में रहने के लिए नैतिक आधार खो चुकी है. विधायक दल की हमारी बैठक नियमित रूप से होती रहेगी. उन्होंने कहा कि डिवीजन के लिए स्पीकर साहब को इजाजत देना चाहिए. मार्शल के जरिए विधायकों के साथ गलत व्यवहार किया गया. इस घटना के बारे में जानकारी देने के लिए हम लोग राजभवन जा रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में कैसे शुरू हुआ राजनीतिक संकट?
दरअसल, राज्यसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की इकलौती सीट पर बीजेपी को जीत मिली. हैरानी वाली बात ये है कि हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में है. बीजेपी की तरफ से हर्ष महाजन मैदान में थे और कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को मैदान में उतारा था. माना जा रहा था कि कांग्रेस के पास संख्याबल होने की वजह से अभिषेक मनु सिंघवी की जीत तय है. हालांकि, बीजेपी उम्मीदवार ने सभी को हैरान करते हुए राज्यसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली.
राज्यसभा चुनाव के दौरान दोनों उम्मीदवारों को 34-34 मत मिले, जिसके बाद ड्रॉ के जरिए हर्ष महाजन को विजेता घोषित किया गया. इस बात की जानकारी सामने निकलकर आई कि कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. ऐसा इसलिए क्योंकि 68 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक हैं. राज्य में बीजेपी के 25 विधायक हैं और तीन विधायक निर्दलीय हैं. इस तरह अगर निर्दलीय और बीजेपी विधायकों की संख्या जोड़ी जाए तो वह 28 होती है.
हर्ष महाजन को 34 वोट मिले, जिसका मतलब हुआ कि अगर निर्दलियों ने भी बीजेपी उम्मीदवार को वोट किया, तब भी उन्हें कांग्रेस के छह विधायकों का वोट मिला. इस तरह चर्चा शुरू हो गई कि राज्य के विधायक मुख्यमंत्री से नाराज चल रहे हैं. कहा ये भी जाने लगा कि अब बीजेपी सुखविंदर सिंह सुक्खू की 14 महीने पुरानी सरकारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है.
यह भी पढ़ें: Himachal Politics: क्या हिमाचल में चली जाएगी CM सुक्खू की कुर्सी? नाराज विधायकों ने की बड़ी मांग