Himachal Pradesh Cabinet: हिमाचल में मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना, CM Jai Ram Thakur ने कहा- जल्द हो सकता है बदलाव
Himachal Pradesh Cabinet: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावनाओं को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मानते हुए कहा कि जल्द इसके होने की पूरी संभावना है.
Himachal Pradesh Cabinet: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावनाओं से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इंकार नहीं करते हुए कहा कि बदलाव होने की पूरी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि, अभी केंद्रीय नेतृत्व पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं. इन चुनावों के बाद हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल हो सकता है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस तरह के कई विषयों पर चर्चा हुई है. हिमाचल में कोरोना से बढ़ती मौतों पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि 31 जनवरी को कैबिनेट की बैठक रखी गई है. उसमें कोरोना पर रिव्यू के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
स्कूल खोले जाने पर हो रहा विचार
बता दें, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के बीच अब स्कूल खोले जाने का निर्णय ले लिया गया है. जिसके बाद अब हिमाचल प्रदेश भी कुछ कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर विचार कर रहा है साथ ही माना जा रहा है कि 31 जनवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर निर्णय ले लिया जा सकता है. साथ ही इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थानों को भी खोले जाने पर चर्चा की जाएगी. वहीं, इसके अलावा राज्य में लगी पाबंदियों समेत टीकाकरण अभियान की समीक्षा होगी.
हिमाचल में कोरोना की स्थिति
आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,67,577 हो गई है जिसमें से 2,53,840 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 3961 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवां दी है. वहीं, अभी प्रदेश में 9752 मामले सक्रिय हैं.
यह भी पढ़ें.