नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य में अब तक 22 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. सूबे में कोरोना वायरस या कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश प्रशासन सख्त हो गया है. राज्य के डीजीपी ने उन लोगों को आज शाम पांच बजे तक का अल्टीमेटम दिया है जो कोरोना से संदिग्ध हैं लेकिन प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दे रहे.


हिमाचल पुलिस के डीजीपी सीता राम मरडी ने कहा है कि अगर विदेश से लौटे और तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों ने आज शाम पांच बजे तक अपनी सूचना नहीं दी और उनकी वजह से किसी की मौत हुई तो ऐसे लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज होगा.


देश में कोरोना वायरस के कुल केस 3500 के पार
देश में इस समय कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 3500 के आंकड़े को पार कर चुकी है और 3577 हो चुकी है. इस जानलेवा वायरस के कारण पूरे देश में 83 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 274 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं.


महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 24 मौत हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 11 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं. तेलंगाना में सात , मध्य प्रदेश में 9, दिल्ली में 7, पंजाब में पांच, कर्नाटक में चार, पश्चिम बंगाल में तीन मौत इस वायरस के कारण हुई हैं. तमिलनाडु में भी 3 मौत हो गई हैं. जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो लोग कोविड-19 के कारण मौत के मुंह में जा चुके हैं. आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है.


ये भी पढ़ें


Coronavirus Updates: कोरोना से राहत नहीं, 3500 पार हुई मरीजों की संख्या, तब्लीगी जमात ने बढ़ाए मामले