नई दिल्ली: वोटों की गिनती से पहले हरेक की चाहत होती है कि वो ये जान सके कि आखिर हिमाचल प्रदेश के चुनाव में बाजी कौन मार रहा है. इस कड़ी में चंद मिनट बाद एबीपी न्यूज़ आपको सूबे का क्षेत्र के हिसाब से एग्जिट पोल दिख रहा है. आपको बता दें कि 68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में पूर्वी हिस्से में 34 सीटें हैं.
हिमाचल प्रदेश में 9 दिसंबर को 68 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़े थे. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक हिमाचल में करीब 74 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. राज्य में कांग्रेस के वीरभद्र सिंह के सामने अपनी कुर्सी को बचाने की चुनौती है तो वहीं बीजेपी के प्रेम कुमार धूमल एक बार फिर हिमाचल की सत्ता पर कब्जा जमाने की कोशिश करेंगे.
वर्तमान में राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के क्रमश: 35 और 28 विधायकों के साथ चार निर्दलीय हैं और एक सीट खाली है. चुनावों में 180 से ज्यादा निर्दलीय और कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा बागी मुकाबले में हैं.