Himachal Pradesh Election 2022: AAP ने हरजोत सिंह बैंस को बनाया हिमाचल का नया प्रभारी
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हरजोत सिंह बैंस पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार में शिक्षा मंत्री हैं.
Himachal Pradesh AAP News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को बड़ी नियुक्ति की है. आम आदमी पार्टी ने हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) को हिमाचल प्रदेश का नया प्रभारी बनाया है. हरजोत सिंह बैंस पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी सरकार में शिक्षा मंत्री हैं. शुक्रवार को ही चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया है.
हरजोत सिंह बैंस ने अपनी नियुक्ति को लेकर आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया. उन्होंने ट्वीट किया कि, "धन्यवाद अरविंद केजरीवाल सर, हमेशा मुझ पर भरोसा करने के लिए, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य, भारत को दुनिया में नंबर 1 देश बनाने के आपके सपने को पूरा करने के लिए, अपना सब कुछ देना है."
Thanks @ArvindKejriwal ji sir for trusting me always, I will give my best.
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) October 14, 2022
Sole aim of my life is to give my all, to fulfil your dream of making our India 🇮🇳 No. 1 Country in the world. https://t.co/j8oQ8Rtl6q
जानिए हरजोत सिंह बैंस के बारे में
हरजोत सिंह बैंस ने पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 में आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी. वह वर्तमान में पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उन्होंने बिक्रम सिंह मजीठिया का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पंजाब के इतिहास में सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी.
हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने हिमाचल चुनावों की तारीखों का एलान करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा. 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी होगी जबकि नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है.
ये भी पढ़ें-