Amit Shah Himachal Pradesh Visit: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) राज्य के दौरे पर हैं. उन्होंने रविवार (6 नवंबर) को कांगड़ा (Kangra) के नगरोटा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा और कॉमन सिविल कोड को लेकर भी बात की.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में जयराम ठाकुर की सरकार दोबारा आएगी और यहां कॉमन सिविल कोड लागू हो जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रीय मुद्दों पर काम नहीं होने दिया. उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार ने माताओं-बहनों के सम्मान में समग्र प्रदेश में महिलाओं का किराया आधा कर दिया है. पहली बार हिमाचल सरकार ने अपने बजट का 20% हिस्सा नारी शक्ति को रिजर्व कर दिया है.
अमित शाह का कांग्रेस पर हमला
नगरोटा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब मैं यहां आ रहा था, तो मैंने कांग्रेस प्रत्याशी की रैली देखी. रैली स्थल से कुछ 10 गारंटियों का उल्लेख किया गया. अमित शाह ने कहा कि गारंटी उन्हीं लोगों की मानी जाती है, जिनका कोई न कोई रिकॉर्ड होता है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि आपकी गारंटी पर कौन विश्वास करेगा? अमित शाह ने कहा कि दस साल तक सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार थी. इस दौरान 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ और आज वे हिमाचल के निर्दोष लोगों को गारंटी दे रहे हैं. यहां आपकी गारंटी पर कोई विश्वास नहीं करेगा.
"हिमाचल देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी"
अमित शाह ने कहा कि पूरा देश हिमाचल को देवी-देवताओं की भूमि देवभूमि के नाम से जानता है लेकिन, मैं हमेशा कहता हूं कि ये हिमाचल सिर्फ देवभूमि ही नहीं वीरभूमि भी है. यहां की वीर माताओं ने सबसे ज्यादा बेटे भेजकर मां भारती को सुरक्षित रखने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास यहां एक ही मुद्दा है, यहां रिवाज है एक बार बीजेपी, एक बार कांग्रेस आती है. अरे कांग्रेस वालों, यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और असम जाकर देखो, रिवाज बदल गया है. अब एक बार बीजेपी आती है, तो बार-बार बीजेपी आती है.
ये भी पढ़ें-