Himachal Pradesh Election 2022 BJP Candidate List: हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है और अब सभी दल अपने कैंडिडेट्स फाइनल करने में लगे हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति मंगलवार देर रात तक बैठक कर रही थी. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कर रहे थे. इस मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सर्बानंद सोनोवाल, इकबाल सिंह लालपुरा, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, सुधा यादव, बी एस येदियुरप्पा, ओम माथुर, अनुराग ठाकुर मौजूद थे. उम्मीद जताई जा रही है कि आज कभी भी लिस्ट जारी हो सकती है.


जयराम ठाकुर आज दाखिल करेंगे नामांकन


रिपोर्ट के मुताबिक, जयराम ठाकुर आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. अभी क्योंकि वह दिल्ली में हैं और देर रात तक वह चुनाव समिति की बैठक में शामिल थे, ऐसे में वहां से निकलकर वह हिमाचल प्रदेश आएंगे. उनका शेड्यूल कुछ इस प्रकार होगा.



  • सुबह 7:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से हिमाचल के लिए उड़ान भरेंगे.

  • सुबह 9 बजे मंडी के बगस्याङ हेलिपैड पर लैंड करेंगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से जंजैहली पहुंचेंगे, जहां उनकी एक विशाल जनसभा होगी.

  • सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुथाह में एक जनसभा में भाग लेंगे.

  • दोपहर 2 बजे शक्ति प्रदर्शन करते हुए SDM कार्यालय थुनाग पहुंचेंगे. यहां पर उनका दोपहर 2:20 बजे पहुंचने का कार्यक्रम है.

  • दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, लेकिन इस दौरान उनके साथ आने वाली भीड़ को SDM कार्यालय से 100 मीटर पीछे ही रोक दिया जाएगा.

  • नामांकन के बाद शाम 4 बजे बगस्याड हेलिपैड से शिमला के लिए उड़ान भरेंगे.


ये भी पढ़ें- PUSU Election Result: पंजाब यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद पर AAP के स्टूडेंट विंग की जीत, CM मान ने दी बधाई