Himachal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जनता ने मतदान कर दिया है. अब राज्य के नेताओं की किस्मत का फैसला 8 दिसंबर को होगा. उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी सरकार बनने का दम भर रही हैं. इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश से चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर आई है. दरअसल, हिमाचल में वोटों की गिनती के दौरान पर विधानसभा में क्षेत्र में पांच-पांच वीवीपैट मशानों की जांच होगी.
पर्यवेक्षक मतदान केंद्र में जाकर रैंडम सैंपलिंग लेंगे
खबर के मुताबिक चुनाव इलेक्शन कमीशन से आने वाले चुनाव पर्यवेक्षक स्वंय मतदान केंद्र में जाकर रैंडम सैंपलिंग लेकर इवीएम चुनेंगे और वीवीपैट से निकली पर्चियों की जांच करेंगे. इस बारे में बताते हुए हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की जांच भी वोटों की गिनती के दिन ही की जाएगी.
अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे
8 दिसंबर को यानी मतगणना के दिन वीवीपैट की जांच की प्रक्रिया शुरू करते वक्त चुनाव पर्यपेक्षक और चुनाव अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे. साथ ही यह भी देखा जाएगा कि किसी वीवीपैट से किसी एक ही पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की पर्चियां तो नहीं निकली हैं. इलेक्शन कमीशन ने ईवीएम पर बार-बार खराबी के आरोप से बचने के लिए वीवीपैट की व्यवस्था की है. आयोग का यह फैसला किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका से बचने के लिए है.
8 दिसंबर आएंगे नतीजे
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा और सीपीआई एम के बीच टक्कर है. फिलहाल हिमाचल प्रदेश के मुख्य राजनीतिक पार्टी बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही हैं. प्रदेश भर के सभी 412 प्रत्याशियों के साथ जनता को भी अब नतीजे के दिन 8 दिसंबर का इंतजार है. 8 दिसंबर को तय हो जाएगा कि हिमाचल की गद्दी पर कौन विराजमान होगा.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: कांग्रेस ने 37 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की, शंकर सिंह वाघेला के बेटे को मिला टिकट