Himachal Election: रवि शंकर प्रसाद बोले, राहुल गांधी हिमाचल में चुनाव प्रचार क्यों नहीं कर रहे, हारने से डरते हैं?
Himachal Election 2022: बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी कहां हैं? कहां गायब हैं? हमें पता है कि वो भारत यात्रा पर हैं, लेकिन हिमाचल से इतनी बेरुखी क्यों है?
Himachal Election 2022: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बीच प्रचार करने पहुंचे रवि शंकर प्रसाद ने कहा, हिमाचल प्रदेश चुनाव से राहुल गांधी ने दूरी क्यों बनाई. हिमाचल से इतनी बेरुखी क्यों?
बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी कहां हैं? कहां गायब हैं? हमें पता है कि वो भारत यात्रा पर हैं, लेकिन हिमाचल से इतनी बेरुखी क्यों है? न राहुल गांधी दिखाई पड़े न उनकी माता, वो हिमाचल में चुनाव प्रचार क्यों नहीं कर रहे हैं. हारने से डरते हैं? मुझे लगता है एक और हार का जिम्मा उनके सर पर न फूटे वो इसलिए नहीं आ रहे हैं. दूसरी बात मुझे लगता है वो हिमाचल को नहीं चाहते. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल को गंभीरता से नहीं लेती है.
नारी शक्ति की शुरुआत बड़ी उपलब्धि
प्रसाद ने कहा, जिस तरह हिमाचल प्रदेश में जो नारी शक्ति के लिए नई शुरुआत हो रही है, ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर हिमाचल भाजपा का अभिनंदन करना चाहता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि यह सोच पूरे देश में जाएगी और हम आगे हिमाचल के बेटियों के विकास के लिए और काम करेंगे.
महिलाओं के लिए बीजेपी की घोषणा
बता दें कि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए कई वायदे किए हैं. इसमें कहा गया है कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार आएगी तो सरकार मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 31 हजार देती है उसे 51 हजार करेगी, स्कूल जाती बेटी के लिए साइकल और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बेटी के लिए एक स्कूटी की व्यवस्था की जाएगी, महिलाओं के लियर होमस्टे बनाने के लिए ब्याज मुफ्त देंगे, स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण के लिए 2% बयाज पर फंड ददिया जाएगा, कोर्प्स फंड दिया जाएगा.
इसके अलावा संकल्प पत्र में घोषणा की गई है कि 25 हजार रुपये की राशि, माता और नवजात की देख भाल के लिए महिलाओं को दी जाएगी, देवी अन्नपूर्णा योजना के तहतफ्री 3 lPG गरीब महिलाओं को दिए जाएंगे, गरीब परिवारों की 30 वर्ष से अधिक महिलाओं को अटल पेंशन से जोड़ा जाएगा और 12वीं कक्षा में शीर्ष में आने वाली छात्रओं को 25 हजार हर महीने दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: EWS कोटे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या आरक्षण के प्रावधान पर आने वाले वक्त में असर डालेगा?