Himachal Pradesh Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के सामने आए रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनते दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी दूसरे नबंर पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, अब कांग्रेस को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर सता रहा है. पार्टी को डर है कि भारतीय जनता पार्टी 'ऑपरेशन लोटस' ना चला दें. सूत्रों के मुताबिक, इसकी वजह से कांग्रेस की तरफ से मोहाली का रेडिशन होटल बुक किया गया है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, पार्टी विधायकों को बीजेपी से खतरा है.


भूपेश बघेल बोले, बीजेपी किसी भी स्तर पर जा सकती है और स्थिति बिगड़ ना जाए इसलिए मैं आज खुद हिमाचल प्रदेश जाऊंगा. रायपुर हेलीपेड में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि काउंटिंग चल रही आखिरी तक इंतजार करना चाहिए. हम लोगों को उम्मीद थी हिमाचल में हमारी सरकार बनेगी जो बनते दिख रही है.


कुछ भी कर सकती है बीजेपी- भूपेश बघेल


हिमाचल में जीतने वाले कांग्रेसी विधायकों को रायपुर लाने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यहां तो नहीं लाया जाएगा. हालांकि, उन्हें संभाल कर रखना पड़ेगा क्योंकि बीजेपी कुछ भी कर सकती है किसी स्तर पर जा सकती है. 


यहां लाया जा सकता है विधायकों को... 


दरअसल, रुझानों के सामने आने के बाद भूपेश बघेल, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और राजीव शुक्ला शिमला जाने की तैयारी में. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस विधायकों को मोहाली में शिफ्ट करा सकती है. वहीं, एआईसीसी सचिवों को कांग्रेस ने विधायकों को रोकने की ड्यूटी भी लगा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस को भारी डर है कि बीजेपी उसके जीते विधायकों को तोड़ सकती है. कथित 'ऑपरेशन लोटस' को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने हिमाचल के विधायकों को मोहाली भेजने की योजना बनाई है. 


यह भी पढ़ें.


गुजरात में बीजेपी की अब तक की सबसे बड़ी जीत, तोड़ा 20 साल पुराना अपना रिकॉर्ड, हाशिए पर कांग्रेस