Arvind Kejriwal: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आम आदमी पार्टी (AAP) के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शपथ ग्रहण समारोह को वर्चुअली संबोधित किया. केजरीवाल ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इतने कम समय में इतने बड़े स्तर पर पदाधिकारी बन गए, इसका मतलब है कि हिमाचल प्रदेश के आम लोगों के बीच में आम आदमी पार्टी को लेकर बहुत ज्यादा प्यार और विश्वास है. उन्होंने कहा दिल्ली में मेरे एक मंत्री ने भ्रष्टाचार (Corruption) करने की कोशिश की. उसकी एक ऑडियो आई थी. मैंने उस मंत्री को सीबीआई (CBI) के हवाले कर दिया.
केजरीवाल ने कहा, 'अभी थोड़े दिन पहले पंजाब के अंदर हमारे एक मंत्री ने भ्रष्टाचार करने की कोशिश की और ‘आप’ की सरकार ने उसको जेल भेज दिया. हमारे यहां भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाता है. हमारी पार्टी की विचारधारा का सबसे पहला स्तम्भ कट्टर ईमानदारी है. हमारी दूसरी विचारधारा कट्टर देशभक्ति है. हम देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर देंगे. तीसरी विधारधारा इंसानियत है. हमें सबकी सेवा करनी है.'
भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए. 75 साल में तो भारत को नंबर वन देश होना चाहिए था, पर हम पीछे क्यों रह गए. अगर इन्हीं पार्टियों और इन्हीं नेताओं के भरोसे देश को छोड़ दिया तो और 75 साल में ये देश को और पीछे कर देंगे. इसलिए अब आपको बागडोर अपने हाथ में लेनी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर लोग क्यों देख रहे हैं? क्योंकि केवल पांच साल के अंदर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में वो काम करके दिखाया है, जो 75 साल में ये सारी पार्टियां मिल कर नहीं कर पाई। इसलिए हमें आज शपथ लेनी है कि देश को दुनिया का नंबर वन देश बनाने के लिए हम तन-मन-धन सबकुछ लगा देंगे.
दिल्ली में लोगों को महंगाई से राहत
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पदाधिकारियों से कहा कि थोड़े दिन पहले इन्होंने दही, लस्सी, छाछ पर जीएसटी लगा दी. इन्होंने गेंहू, चावल समेत खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगा दिया. ऐसे तो अंग्रेज किया करते थे. इतनी चीजें महंगी होती जा रही है, फिर भी ये टैक्स पर टैक्स लगाते जा रहे हैं. दिल्ली के अंदर हमने लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत दिलाने की कोशिश की है. आज दिल्ली में लोगों को अपने बच्चों की पढ़ाई पर पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं. हमने दिल्ली के सरकारी स्कूल इतने शानदार कर दिए कि लोगों को अब अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजने की जरूरत नहीं है.
दिल्ली में टैक्स कम किया
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने कहा कि हमने दिल्ली (Delhi) के सारे लोगों का इलाज मुफ्त कर दिया है. सारी दवाइयां, सारे टेस्ट सबकुछ मुफ्त कर दिया है. दिल्ली में बिजली और पानी फ्री कर दिया है. हम लोगों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा पर लेकर जाते हैं और लोगों को मुफ्त में योग करा रहे हैं. अगर दिल्ली के अंदर किसी का एक्सिडेंट हो जाए, तो उसका पूरा इलाज मुफ्त होता है. हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार (Curruption) खत्म कर दिया. हमने कोई टैक्स नहीं बढ़ाया, बल्कि टैक्स कम कर दिए और फिर भी जनता को इतनी राहत दी है. यह पूरे देश में हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Visit Gujarat: 26 जुलाई को गुजरात के दौरे पर होंगे अरविंद केजरीवाल, सोमनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: सोलन में केजरीवाल-मान की वर्चुअल रैली, AAP चीफ बोले- हिमाचल में भी फ्री हो सकती है बिजली