Himachal Pradesh: कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए आरोपी पर बेखौफ बदमाशों ने की फायरिंग, गैंगवार का हो सकता है मामला
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ फोर्ट कोर्ट परिसर में पेशी पर लाये गये आरोपियों पर फायरिंग हुई. पुलिस अधिकारियों ने इस फायरिंग को गैंगवार का मामला बताया है.
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला सोलन (Solan) के नालागढ़ फोर्ट न्यायालय (Nalagarh Fort Court) में पेशी पर लाए गये एक आरोपी के ऊपर कोर्ट परिसर में गोली मारने की कोशिश की गई है. हत्या के मामले में अभियुक्त इस आरोपी को नालागढ़ कोर्ट परिसर में पुलिस पेशी के लिए लेकर आई थी तभी मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों ने आरोपी पर गोली चला दी. गनीमत की बात यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी और किसी को किसी प्रकार का भी नुकसान नहीं हुआ.
हालांकि चिंता का विषय यह है कि इतनी पुलिस और हाई सिक्योरिटी के बीच आखिर कैसे कोर्ट परिसर में कैसे गोली चल गई? गोली चलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी अमित ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था और बहुत संभव है कि दूसरी गैंग के लोगों ने उस पर हमला करने की कोशिश की है जो नाकाम रही. डीएसपी अमित ने मीडिया को भरोसा दिलाया कि जिस आरोपी को पेशी के दौरान मारने की कोशिश की गई उनको सुरक्षा दी जाएगी. घटना के बाद पुलिस ने जगह-जगह पर नाकेबंदी कर दी है.
आखिर क्या हुआ था कोर्ट में
नालागढ़ कोर्ट परिसर (Nalagarh Fort Court) में पुलिस एक मामले में हत्या के आरोपी को पेशी में लेकर आई थी. पुलिस जब इस आरोपी को कोर्ट में लेकर आई तो वहां पर पहले ही घात लगाकर बैठे आरोपी ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही कि इस गोलीकांड में किसी की जान नहीं गई. गोली चलने की आवाज से कोर्ट परिसर (Court Premises) में अफरातफरी मच गई और भागते समय आरोपी अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गए.