शिमला: हिमाचल प्रदेश में कुफरी और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर गुरुवार को ताजा बर्फबारी हुई है, जिसके साथ ही पूरे राज्य में ठंड और बढ़ गयी है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जतायी है. मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम 5.30 बजे से गुरुवार की सुबह 8.30 बजे तक शिमला जिले के कुफरी में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि कुल्लू जिले के मनाली में तीन सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है.


मनमोहन सिंह ने बताया कि आदिवासी जिला किन्नौर के कल्पा में 6.4 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई जबकि लाहौल और स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग में पांच सेंटीमीटर दर्ज की गई, जो राज्य का सबसे ठंड स्थान बना रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 15 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.


सिंह ने बताया कि कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि डलहौजी में बुधवार को हुई बर्फबारी से तापमान गिरकर शून्य से नीचे 0.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. उन्होंने बताया कि राज्य की राजधानी में बुधवार को हल्की बारिश हुई और यहां न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


बीजेपी शासित राज्यों में कोई बड़ा सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ- अमित शाह


सिंह ने बताया कि कुफरी में न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जबकि मनाली में शून्य डिग्री सेल्सियस रहा.


यह भी देखें