Himachal Pradesh Government: हिमाचल प्रदेश सरकार ने महिलाओं को दिया तोहफा, HRTC की बसों में 50 प्रतिशत की छूट
HRTC Discount on Fare: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया है. जयराम सरकार ने महिलाओं की बस यात्रा सस्ती करते हुए उन्हें किराए में 50 फीसदी की छूट दी है.
50 Percent Discount: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनाव (Election) से पहले सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया है. हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में आज से महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की छूट मिली है. पहले ही HRTC की बसों में महिलाओं को किराए में 25 फीसदी छूट थी. ऐसे में महिलाएं सरकार के इस तोहफे से खुश नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने हिमाचल दिवस के मौके पर महिलाओं को निगम की बसों में यात्रा करने पर किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की थी.
HRTC के बेड़े में करीब 3000 बसें शामिल हैं. हालांकि बाहरी राज्यों के रूट पर HRTC बसों में किराए में ये छूट नहीं होगी. चुनाव से पहले जयराम सरकार के इस कदम से एक तरफ जहां महिलाएं काफी खुश नजर आ रही हैं. महिलाओं का कहना है कि किराए में हुए इस डिस्काउंट से उनके ऊपर आर्थिक बोझ कम हुआ है. तो वहीं कुछ महिलाओं का कहना है कि इससे महिलाओं और पुरुषों के बीच की खाई और बढ़ जाएगी.
कामकाजी महिलाओं को मिलेगा ज्यादा फायदा
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दी गई किराए में छूट से महिलाएं खुश हैं. इन महिलाओं का कहना है कि किराए में कटौती से आर्थिक बोझ कम होगा. प्रदेश सरकार का ये फैसला महिलाओं के लिए बेहतर निर्णय है. कामकाजी महिलाओं के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट से काफी फायदा होगा. हालांकि किराए को लेकर महिलाओं के अलग-अलग विचार भी है. कुछ महिलाओं का कहना है कि इससे महिलाओं और पुरुषों के बीच खाई बढ़ जाएगी. पंजाब में मुफ्त यात्रा पर भी महिलाएं एकमत नज़र नहीं आई कुछ ने पंजाब की तर्ज पर किराया माफ़ करने तो कुछ ने 50 फ़ीसदी छूट को ही काफी बताया.
प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने किया विरोध
हिमाचल (Himachal) के पहाड़ी क्षेत्रों में किराया 2 रुपये 18 पैसे प्रति किलोमीटर है जबकि मैदानी क्षेत्रों में 1 रुपये 40 पैसा प्रति किलोमीटर है. हालांकि HRTC बसों में महिलाओं के लिए किराया आधा करने का निजी बस ऑपरेटर (Bus Operator) विरोध कर रहे हैं. मामला हाई कोर्ट (High Court) में भी है लेकिन अभी तक उन्हें कोई राहत नहीं मिली है. पहाड़ी प्रदेश होने की वजह से हिमाचल में ज्यादातर यात्री परिवहन (Transport) के लिए बसों पर ही निर्भर करते हैं. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने न्यूनतम किराए को 7 रुपये से घटाकर 5 रुपये कर दिया है. ये घोषणा अधिसूचना के बाद लागू होगी.
ये भी पढ़ें: 'हम राजनीति करने नहीं आए, एक मौका देकर देखें', हिमाचल में बोले दिल्ली के CM केजरीवाल