कलराज मिश्रा अब राजस्थान के राज्यपाल होंगे, भगत सिंह कोश्यारी बने महाराष्ट्र के नए गवर्नर
देश के तीन राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्रांसफर राजस्थान कर दिया गया है. यहां जानें किस राज्य की जिम्मेदारी किन्हें मिली है.
नई दिल्ली: देश के कई राज्य के राज्यपाल बदल दिए गए हैं. इस संबंध में आदेश राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा को अब ट्रांसफर कर राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. कलराज मिश्रा के स्थान पर बंडारू दत्तात्रेय अब हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल होंगे.
वहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल बनाया गया है. साथ ही आरिफ मोहम्मद खान अब केरल में राज्यपाल पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. डा. तमिलिसाई सुंदरराजन को तेलंगाना का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
राष्ट्रपति भवन कार्यालय द्वारा रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र के राज्यपाल होंगे और आरिफ मोहम्मद खान केरल में राज्यपाल पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसी प्रकार डा . तमिलिसाई सुंदरराजन को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. ये सभी नियुक्तियां पदभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी."
Kalraj Mishra, Governor of Himachal is transferred & appointed as Governor of Rajasthan. Bhagat Singh Koshyari appointed as Governor of Maharashtra, Bandaru Dattatreya as Governor of Himachal, Arif Mohammed Khan as Guv of Kerala, Tamilisai Soundararajan as Governor of Telangana pic.twitter.com/oKOe8xUOOz
— ANI (@ANI) September 1, 2019
बता दें कि वर्तमान में सी विद्यासागर राव महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. उन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. उनकी नियुक्ति साल 2014 में हुई थी. इनकी जिम्मेदारी अब भगत सिंह कोश्यारी संभालेंगे. बता दें कि कुछ दिनों पहले भी कुछ राज्यों में राज्यपाल बदले गए थे.
यह भी पढ़ें-
CM ममता ने NRC की फाइनल लिस्ट को विफल बताया, बोलीं- राजनीतिक लाभ लेने वालों का चेहरा उजागर
अमेरिका के टेक्सास में बंदूकधारी ने की फायरिंग, पांच की मौत, 21 घायल
लालू प्रसाद यादव की दोनों किडनी में इंफेक्शन, खाना-पीना भी कम हुआ