(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हिमाचल प्रदेश: रोहतांग दर्रे में हुई भारी बर्फबारी, फंसे हुए 20 लोगों को बचाया गया
रोहतांग के दोनों ओर घाटियों में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है जिससे ठंड भी बढ़ गई है.
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में रविवार को भारी बर्फबारी हुई है और फंसे हुए 20 लोगों को बचाया गया. इस बात की जानकारी सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक अधिकारी ने दी है. वहीं लेफ्टिनेंट कर्नल डी एस बिष्ट ने बताया कि भारी बर्फबारी के बाद रोहतांग दर्रे के बंद होने के कारण ये लोग वहां फंस गए थे.
इसके साथ ही मौसम के करवट बदलते ही लाहौल और मनाली की पहाड़ियों में भी बर्फ गिरनी शुरू हो गई है. रोहतांग के दोनों ओर घाटियों में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है जिससे ठंड भी बढ़ गई है. हालांकि, अभी मनाली लेह सहित मनाली काजा ओर मनाली पांगी किलाड़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है, लेकिन बारालाचा और रोहतांग सहित कुंजम दर्रे में बर्फबारी का क्रम शुरू होने से राहगीरों की परेशानियां बढ़ गई है. इससे आए हुए सैलानी कई जगहों पर फंसे हुए हैं.
#HimachalPradesh: #Visuals of snowfall from Keylon in Lahaul-Spiti district, earlier today. pic.twitter.com/zldhZkkjJS
— ANI (@ANI) September 23, 2018
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरईएफ) के ट्रक को भेजा गया. कर्नल ए के अवस्थी और कुल्लू के उपायुक्त युनूस की मदद से लोगों को मनाली लाया गया. रोहतांग दर्रे में रविवार को चार फुट बर्फबारी हुई. अधिकारी ने कहा कि इलाके में अपने घरों से निकलने वाले लोगों को पूरी सावधानी बरतनी होगी.
बर्फबारी के कारण घाटी में इंटरनेट के साथ मोबाइल सेवा दो दिनों के लिए रोक दी गई है. कई सड़कों सहित राष्ट्रीय राजमार्गों पर रविवार को परिवहन निगम की बस सेवाए भी बंद रही.
यह भी पढ़ें- हिमाचल के कुल्लू मनाली में 23 साल बाद आई भयानक बाढ़, जनजीवन अस्तव्यस्त
मध्यप्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी